ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर को आज मिताली राज की जगह भारतीय महिला टी20 क्रिकेट टीम का नया कप्तान चुना गया जबकि मिताली वनडे टीम की कप्तान बनी रहेंगी। मिताली टी20 टीम का हिस्सा रहेगी। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 नवंबर से शुरू हो रही घरेलू सीरीज और 27 नवंबर से थाईलैंड में होने वाले एशिया कप के लिये भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। मिताली भारत में हुए टी20 विश्व कप में कप्तान थी। एशिया कप टीम:- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, एस मेघना, वनिता वीआर, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णामूर्ति, सुषमा वर्मा, नुजहत परवीन, पूनम यादव, एकता बिष्ट, प्रीति बोस, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये टीम:- मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, टी कामिनी, मोना मेशराम, वेदा कृष्णमूर्ति, देविका वैद्य, सुषमा वर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, सुकन्या परीदा, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम:- स्मृति मंधाना, मिताली राज, एस मेघना, वनिता वीआर, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णामूर्ति, सुषमा वर्मा, नुजहत परवीन, पूनम यादव, एकता बिष्ट, प्रीति बोस, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी।

विशाखापट्टनम: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में शानदार जीत के लिये अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए ‘इसे गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ में से एक प्रदर्शन’ करार दिया। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 18 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे भारत ने 190 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीती। यह भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिये दीवाली का शानदार तोहफा था। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘यह गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक था। इस मैच में स्पिनरों को काफी मदद मिल रही थी। इससे पहले जब पहले गेंदबाजी करते थे तो पहली पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा रहता था। यह बेजोड़ प्रदर्शन था क्योंकि थोड़ी ओस भी पड़ रही थी। स्पिनरों ने जिस लय से गेंदबाजी की वह शानदार थी।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मिश्रा की गेंदबाजी की खूबसूरती यह है कि वह धीमी गेंद करता है और विकेटकीपर होने के कारण आपके पास बल्लेबाज को स्टंप करने के लिये गेंद पकड़ने का समय होता है। अक्षर पटेल सपाट और तेज गेंद करता है और यह बहुत अच्छा है।’ उन्होंने कहा, ‘विराट ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। हमने अच्छी शुरुआत की। जब रोहित शर्मा चोटिल हो गये तब उनके लिये संदेश था कि यदि उन्हें लगता है कि वह आगे पारी नहीं खींच सकते तो अपने शाट खेलें। जब वह आउट हुआ तो हमारी कुछ लय बन गयी थी।’ धोनी ने कहा, ‘हमें महसूस हो गया था कि इस विकेट पर स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं है और इसलिए हमने बड़े शाट खेलने का फैसला किया।

विशाखापट्टनम: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए भारत के खिलाफ आखिरी वनडे में 79 रन पर ढेर होने के अपनी टीम के प्रदर्शन को ‘दयनीय’ करार दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 269 रन बनाये और पांचवां वनडे में 190 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 3-2 से अपने नाम की। इससे पहले उसने न्यूजीलैंड को टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से हराया था। विलियमसन ने मैच के बाद कहा, ‘भारत ने पूरी श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया। आज के प्रदर्शन पर गौर करना बेहद मुश्किल था। आप हारें या जीतें आप अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हो लेकिन आज का प्रदर्शन तो दयनीय था। ’ उन्होंने कहा, ‘हमें अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन 20 रन के आसपास आठ विकेट गंवाना तो कतई स्वीकार्य नहीं है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलने से आपको सीख मिलती है। हार से कड़ा सबक मिलता है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हम इससे सीख लें। ’ विलियमसन ने हालांकि कहा कि उनकी टीम के लिये इस दौरे में कुछ सकारात्मक पहलू भी रहे। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट श्रृंखला बेहद कड़ी थी और वनडे श्रृंखला में हमने मुश्किल पिचों पर कड़ी चुनौती पेश की। यह अच्छा प्रयास था। हमें गर्व है कि हमने हर मैच में सीख ली लेकिन आज उसका नमूना पेश नहीं कर पाये।

कुआनजान (मलेशिया): भारतीय हॉकी टीम ने आज दिवाली के मौके पर देश को तोहफा देते हुए पाकिस्तान को 3-2 से मात दी और एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस टूर्नामेंट के चौथे संस्करण के फाइनल में भारत की ओर से रूपिंदर पाल सिंह ने 18वें मिनट, यूसुफ अफान ने 23वें और निकिन थिम्मैया ने 51वें मिनट में गोल करके भारत की जीत सुनिश्चित की। पाकिस्तानी टीम की ओर से मुहम्मद अलीम बिलाल ने 26वें मिनट और अली शान ने 38वें मिनट में गोल दागे। साल 2014 में दक्षिण कोरिया के इनचेन में एशियाई खेलों के बाद पहली बार दोनों टीम किसी महाद्वीपीय टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने थीं। भारत ने साल 2011 में इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब भी अपने नाम किया था। उस समय भी भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। इसके अगले साल ही पाकिस्तान ने नतीजे को पलट दिया और खिताब अपने नाम किया और फिर 2013 में उसने फाइनल में जापान को पराजित किया। छठी वरीयता प्राप्त भारतीय हॉकी टीम टूर्नामेंट के शुरू से ही खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, हालांकि इस टीम में कुछ प्रमुख खिलाड़ी नहीं थे। कुआनतान हॉकी स्टेडियम में जब भारतीय टीम उतरी तो उसमें पी आर श्रीजेश जैसा दिग्गज खिलाड़ी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मौजूद नहीं था और उनका स्थान आकाश चिकते ने ली। भारत को खेल के सातवें मिनट में पेनेल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। बाद में भारतीय खिलाड़ियों ने सूझबूझ और तालमेल का बेहतरीन परिचय देते हुए पाकिस्तानी रक्षा पंक्ति को तीन बार भेदने में कामयाबी हासिल की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख