ताज़ा खबरें
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बंगाल में दिसंबर तक काम कर सकेंगे शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे: धनखड़
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर सरकार को दिया सात दिन का वक्त

मेलबर्न: भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ियों लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा के साथ मिलकर युगल टेनिस में झंडे गाढ़ चुकी स्विस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस शनिवार को युगल रैंकिंग में सानिया के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं। दोनों के समान अंक हैं। शनिवार को जारी की हुई डब्ल्यूडीए रैंकिंग में दोनों के समान रूप से 11,395 अंक हैं। दोनों ने शुक्रवार को ही सिडनी में साल का दूसरा खिताब अपने नाम किया। इस रैंकिंग से 18 जनवरी को शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दोनों खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा हुआ होगा। सिडनी में खिताबी जीत इन दोनों की 11वीं खिताबी जीत है। हिंगिस अपने करियर में युगल रैंकिंग में 35 सप्ताह तक शीर्ष पर रही हैं वहीं सानिया 41वें सप्ताह में शीर्ष पर बनी हुई हैं।

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में जब भारत रविवार (17 जनवरी 2016) यहां खेलने उतरेगा तो सीरीज में बने रहने के लिए उसे हार हाल में यह मैच जीतना होगा। पहले दो मैचों में गेंदबाजों की नाकामी के बाद सीरीज में अब टीम की वापसी का पूरा दारोमदार बल्लेबाज पर होगा। पहले दोनों मैचों में 300 से अधिक रन बनाने के बावजूद हार का सामना करने वाली भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को यह स्वीकार करना पड़ा कि गेंदबाजों के नहीं चल पाने के कारण उनके बल्लेबाजों को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होगी। भारत के पास पांच मैचों की इस सीरीज में अपनी उम्मीद को कायम रखने का शायद कल आखिरी मौका होगा। जिम्बाब्वे में जीत के बाद भारत को वनडे सीरीज में पिछली दो सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

कराची: भारत-पाक सीरीज के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि अगर भारत सरकार इस सीरीज को हरी झंडी दे दे तो पीसीबी इस सीरीज के मैचों के लिए एक पखवाड़े का समय निकाल सकता है। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने हाल में कहा था कि भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के कारण वर्ष 2016 में भारत-पाक सीरीज संभव नहीं है। इस बारे में पूछे जाने पर सेठी ने कहा कि यह संभव है। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों का रुख आज भी वही है कि अगर भारत सरकार बीसीसीआई को अनुमति देती है तो हम लोग उनके साथ बैठकर इस वर्ष इस सीरीज के लिए 10 से 15 दिन का समय निकाल सकते हैं।’

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मजबूत स्कोर के बावजूद लगातार दूसरी हार से निराश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन को देखते हुए बल्लेबाजों से अधिक जिम्मेदारी लेने और अधिक रन बनाने की अपील की। धोनी ने अपने बल्लेबाजों के लगातार दोनों मैचों में 300 से अधिक रन बनाने के लिये तारीफ की लेकिन कहा कि उन्होंने अब तक जो स्कोर बनाये हैं उसमें उन्हें 30 रन और जोड़ने की जरूरत है। भारत को 300 से अधिक रन बनाने के बावजूद लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी। धोनी ने सात विकेट की हार के बाद कहा, 'आप केवल रन बनाकर मैच नहीं जीत सकते या फिर आप 280 रन बनाकर यह नहीं कह सकते हो कि गेंदबाज मैच जीतेंगे। दोनों विभागों में सुधार की जरूरत है। किसी भी स्थान पर लगातार दो मैचों में 300 से अधिक का स्कोर बनाना मुश्किल होता है लेकिन हमने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख