ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज (गुरूवार) लोकसभा में 2016-17 के रेल बजट के प्रस्तावों को पेश किया। वर्ष 2016-17 के लिए आज पेश रेल बजट में यात्री किराए और माल भाड़े में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। रेलवे ने तीन नयी सुपरफास्ट ट्रेनें शुरू करने और वर्ष 2019 तक समर्पित उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम और पूर्वी तटीय माल ढुलाई गलियारा बनाने की घोषणा की। लोकसभा में अपना दूसरा बजट पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे के किराए भाड़े की दरों को तर्कसंगत बनाने का वादा किया ताकि रेलवे एक आधुनिक परिवहन प्रणाली के रूप में परिवहन के अन्य साधनों से प्रतिस्पर्धा कर सके। उन्होंने कहा कि रेलवे माल ढुलाई के क्षेत्र में और अधिक प्रकार के माल ढोने के उपाय करेगी जिससे अतिरिक्त संसाधन अर्जित किये जा सकें। पिछले साल से हटकर रेल मंत्री ने इस बार न तो यात्री किराए में और न ही माल भाड़े की दरों में कोई छेड़छाड़ की। पिछली बार उन्होंने माल भाड़े की दरों में संशोधन किया था। रेल बजट 2016-17 में तीन नयी सुपरफास्ट रेल गाड़ियां चलाने की घोषणा की गई है। इनमें हमसफर नाम की गाड़ियां पूरी तरह से वातानुकूलित 3एसी के डिब्बों वाली होंगी जिनमें भोजन का भी विकल्प होगा।

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा कि देश में करीब 1000 रेलवे स्टेशनों का विकास 'आदर्श' स्टेशन के रूप में किया गया है, जहां स्वच्छ पेयजल, शौचालय, भोजनालय, वेटिंग रूम जैसी सुविधाएं तैयार की गई हैं। लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री ने कहा, 'आदर्श रेलवे स्टेशनों के विकास का कार्य 2009-10 में शुरू किया गया था। आदर्श रेलवे स्टेशन योजना के तहत 1052 की पहचान की गई थी, जिसमें 2014-15 तक 946 स्टेशनों का विकास कर दिया गया है। प्रभु ने कहा कि आदर्श स्टेशनों पर सुविधाओं के विकास का विषय की समीक्षा सतत प्रकिया है और इसकी नियमित रूप से निगरानी की जाती है।

नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को बताया कि 199 किलोमीटर तक यात्रा करने के लिए अनारक्षित (जनरल) ट्रेन टिकट खरीदने के तीन घंटे बाद वैध नहीं होगी और इस बारे में रेलवे का नया नियम एक मार्च से प्रभावी होगा। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि 199 किलोमीटर तक अनारक्षित टिकट की यात्रा मूल स्टेशन से यात्रा शुरू होने के तीन घंटे के भीतर या गंतव्य के लिए रवाना होने वाली पहली ट्रेन..दोनों में से जो बाद में हो, उसके बाद वैध नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 199 किलोमीटर तक अनारक्षित टिकटों के संबंध में रिटर्न यात्रा की सुविधा वापस ली जा रही है।

नई दिल्ली: एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद पिछले 20 माह में पेट्रोल के दाम 16 प्रतिशत घटकर 60 रुपये प्रति लीटर पर आए हैं, जबकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम दो-तिहाई तक गिर चुके हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा मई, 2014 में अंतरराष्ट्रीय बाजार से कच्चे तेल का भारतीय खरीद मूल्य 106.85 डॉलर प्रति बैरल था, जो कि इस महीने 29.80 डॉलर प्रति बैरल पर है। दूसरी तरफ मई 2014 में जब बीजेपी सरकार सत्ता में आई थी, पेट्रोल का दाम 71.41 रुपये प्रति लीटर था। अब यह 59.95 रुपये लीटर है। इसी प्रकार डीजल का खुदरा मूल्य दिल्ली में 55.49 रुपये लीटर था, जो अब 44.68 रुपये प्रति लीटर है। प्रधान ने बताया कि मई, 2014 से अब तक सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 12 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 13.77 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख