ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

उलानबटोर: मंगोलिया के विदेश मंत्री ने कहा कि तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की यात्रा के बाद चीन के विरोध और बीजिंग द्वारा बड़े ऋण के लेनेदन पर बातचीत टालने के मद्देनजर अब तिब्बती निर्वासित नेता को देश में यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी। चीन के विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि वह मंगोलियाई मंत्री के बयान को महत्व देता है और उम्मीद करता है कि वो देश इस मुद्दे पर व्यक्त की गयी प्रतिबद्धता का सम्मान करेगा। मंगोलियाई अखबार उनूडूर ने कल विदेश मंत्री सेंद मुंख-ऑर्गिल के बयान को प्रकाशित किया था कि दलाई लामा को धार्मिक आधार पर भी मंगोलिया यात्रा की इजाजत नहीं होगी। बीजिंग दलाई लामा पर तिब्बत को चीन से अलग करने की कोशिश करने का आरोप लगाता रहा है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक शीर्ष जनरल ने एक चौंकाने वाले कदम के तहत भारत को चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि उसे पाकिस्तान के साथ ‘दुश्मनी छोड़कर’ अरबों डॉलर की परियोजना का संयुक्त रूप से लाभ उठाना चाहिए। क्वेटा स्थित दक्षिणी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल आमिर रियाज ने कल यह बात बलूचिस्तान फंट्रियर कोर (एफसी) मुख्यालय में एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कही। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने उनके हवाले से कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ शत्रुता छोड़कर ईरान, अफगानिस्तान और अन्य मध्य एशियाई देशों के साथ 46 अरब डॉलर वाले सीपीईसी में शामिल होना चाहिए और उसका लाभ उठाना चाहिए। रियाज ने कहा, ‘भारत को पाकिस्तान विरोधी गतिविधियां और तोड़फोड़ छोड़कर भविष्य के विकास का फल साझा करना चाहिए।’ 46 अरब डॉलर की लागत वाली सीपीईसी का उद्देश्य चीन के पश्चिमी हिस्सों को बलूचिस्तान के रणनीतिक ग्वादर बंदरगाह के जरिये अरब सागर से जोड़ना है। भारत ने परियोजना को लेकर पहले ही अपनी चिंता व्यक्त कर दी है जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भी होकर गुजरता है। पाकिस्तान के शीर्ष जनरल का आह्वान दोनों देशों के बीच तनाव तथा बलूचिस्तान में विध्वंसक गतिविधियों में भारत के शामिल होने के पाकिस्तान के आरोपों के बीच आया है। बलूचिस्तान की सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना के दक्षिणी कमान की है। रियाज ने साथ ही लोगों को आगाह किया कि वे स्वनिर्वासित नेताओं से गुमराह नहीं हों।

बर्लिन: इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह के बर्लिन क्रिसमस बाजार में हुए घातक ट्रक हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद जर्मनी पुलिस ने ट्रक चालक की तालाश तेज कर दी है। एकमात्र संदिग्ध पाकिस्तान के 23 वर्षीय शरणार्थी को कल रात सबूतों के आभाव के चलते छोड़ दिया गया था लेकिन अब इस बात को लेकर चिंता ओर बढ़ गई है कि हत्यारा कौन है और साथ ही यह भी कि वह अब तक फरार है। गृहमंत्री थोमस दी माजिए ने जर्मनी के प्रसारक जेडडीएफ से कहा, ‘ हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि आरोपी अब भी फरार है। ’ सोमवार को पोलैंड नंबर प्लेट वाले ट्रक के कैसर विलहेम मेमोरियल गिरजाघर के सामने एक पारंपरिक क्रिसमस बाजार में घुस जाने से 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस ट्रक पर इस्पात के गार्टर लदे हुए थे। माजिए के अनुसार अन्य 24 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनमें से 14 की हालत गंभीर है। इस घटना ने बीते 14 जुलाई को फ्रांस के शहर नीस में हुई इसी तरह की एक और वारदात की याद ताजा कर दी। वहां एक ट्यूनीशियाई इस्लामिस्ट ने भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया था जिसमें 86 लोगों की मौत हो गई थी। आईएस से जुड़ी अमाक समाचार एजेंसी ने कहा, ‘ इस्लामिक स्टेट के एक सिपाही ’ ने ‘गठबंधन देशों को निशाना बनाने की अपील के तहत कार्रवाई करते हुए’ बर्लिन हमले को अंजाम दिया है।

टुल्टेपेक (मेक्सिको): मेक्सिको के सबसे बड़े पटाखा बाजार में भीषण विस्फोट होने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 70 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि टुल्टेपेक में लगी आग से कल एक के बाद एक कई विस्फोट हुए और मेक्सिको सिटी में धुएं का गुबार छा गया। विस्फोट के समय बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहक थे जो साल के अंत में पारंपरिक जश्न मनाने के लिए पटाखे खरीद रहे थे। कई लातिन अमेरिकी देशों में क्रिसमस एवं नववर्ष समारोहों के दौरान अक्सर पटाखों से संबंधित हादसे होते हैं । मेक्सिको स्टेट के गवर्नर एरवील अलिवा ने कहा, ‘हमें घटनास्थल पर 26 शव मिले। तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 29 हो गई।’ संघीय पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि 70 लोग घायल हुए हैं और उन्हें आपात चिकित्सा कक्षों में ले जाया जा रहा है। दमकलकर्मी तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख