ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बीजिंग: चीनी सरकार के एक अखबार ने दावा किया है कि अमेरिकी समुद्र विज्ञान सर्वेक्षण जहाज इस कम्युनिस्ट देश के खिलाफ जासूसी कर रहा था, जिससे दक्षिण चीन सागर में चीनी नौसैना के जहाजों को खतरा पैदा हुआ है। दरअसल, यह जहाज जल के अंदर के काम करने वाले उस ड्रोन का नियंत्रण करता है जिसे चीन ने जब्त किया है। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने आज दावा किया कि सामरिक क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना की ऐसी गतिविधि बहुत ही धड़ल्ले से हो रही है। अखबार ने कहा कि अमेरिका का दावा है कि ग्लाइडर लवणता और जल के तापमान जैसे अगोपनीय आंकड़े एकत्र कर रहा था जो अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक नियमित कार्य है। लेकिन यह दलील बेतुका है। चीनी नौसेना ने बीती रात कहा कि उसकी नौसेना ने बीती रात जो ड्रोन जब्त की है उसे उपयुक्त तरीके से लौटा दिया जाएगा। इससे पहले अमेरिका ने यह मुद्दा चीन के समक्ष उठाया था लेकिन उसने कोई समय सीमा नहीं दी थी। संपादकीय में कहा गया है कि यूएसएनएस बोडिच (ड्रोन को नियंत्रित करने वाला जहाज) तब और अब चीन के आसपास के जल में नजर आया। इससे 2002 में पीला सागर में चीन और अमेरिका के बीच एक विवाद पैदा हुआ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख