ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बीजिंग: चीन ने अपने स्टेल्थ लड़ाकू विमान के एक तात्कालिक संस्करण का परीक्षण किया है और उसकी योजना उसे अमेरिकी विमान की आधी कीमत पर बेचने की है जिससे उच्च प्रौद्योगिकी विमान पर पश्चिम के एकाधिकार को तोड़ा जा सके। इसका भारत पर रणनीतिक प्रभाव होगा क्योंकि पाकिस्तान इसे हासिल करने में पहले ही रूचि दिखा चुका है। चीन के सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ ने आज बताया कि चीन की पांचवीं पीढ़ी वाला एफसी.31 गिरफाल्कन स्टेल्थ लड़ाकू विमान के एक तात्कालिक संस्करण ने लिओनिंग प्रांत की राजधानी शेनियांग में गत सप्ताह पहली बार उड़ान भरी। उसने कहा कि पूर्व में जे.31 के नाम से जाने वाला और राडार की नजर से बचने वाला दो इंजन का यह विमान शेनयांग एयरक्राफ्ट कोपरेरेशन द्वारा अभी भी विकास के चरण में है। शेनयांग एयरक्राफ्ट कोपरेरेशन ‘एविएशन इंडस्ट्री कापरेरेशन आफ चाइना’ :एवीआईसी: का हिस्सा है। चीन का स्टेल्थ विमान का भारत के लिए रणनीतिक महत्व है क्योंकि चीन के अलावा पाकिस्तान भी इस लड़ाकू विमान को हासिल करने में पहले ही रूचि दिखा चुका है। चीन के साथ मिलकर पाकिस्तान जेएफ.17 लड़ाकू विमान का निर्माण कर रहा है। भारत ने अभी तक स्टेल्थ विमान को अपने शस्त्रागार में शामिल नहीं किया है। एवीआईसी ने नवम्बर 2015 में संयुक्त अरब अमीरात में 14वें दुबई एयरशो में एफसी.31 के एक बड़े मॉडल का प्रदर्शन किया था। एवीआईसी ने कहा कि यह विमान आठ टन हथियार ले जा सकता है। विमान के आंतरिक हथियार बे में छह मिसाइलें और उसके पंख के नीचे छह मिसाइलें लगायी जा सकती हैं।

हवाना: राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उज्ज्वल भविष्य के वादे के साथ मार्च में जब हवाना यात्रा की थी तब एलेक्स रोमेरो को बहुत खुशी हुई थी। कई अन्य क्यूबावासियों की भांति 42 वर्षीय यह सरकारी फोटोग्राफी दुकान कर्मचारी अमेरिका और क्यूबा के बीच संबंधों की बहाली के अमेरिकी राष्ट्रपति के दृष्टिकोण से रोमांचित हुए थे। परिवार फिर आपस में मिलेंगे। बड़ी संख्या में अमेरिकी व्यापार ठहरी हुई केंद्रीकृत नियोजित अर्थव्यवस्था को उपर उठाएगा, धीमे पथ में सुधार के लिए उर्जा का संचार होगा। ओबामा ने भी कहा कि अमेरिकी आंगुतकों में 80 फीसदी वृद्धि से सरकारी एवं निजी व्यापारी को बहुत जरूरी लाखों डॉलर मिलेंगे। लेकिन नौ महीने बाद हवाना से देखने पर दुनिया बिल्कुल अलग भिन्न नजर आती है। राष्ट्रपति राउल कास्त्रो को वर्ष 2006 में सत्ता संभालने के बाद सबसे मुश्किल वर्ष का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2017 में आर्थिक मंदी आने की संभावना है और नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ने कह दिया है कि क्यूबा सरकार द्वारा नागरिक अधिकारों पर नयी रियायतें नहीं देने पर संबंधों को सामान्य बनाने के ओबामा के आश्वासन को पलट दिया जा सकता है।

कनोए: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हवाई स्थित सैन्य ठिकाने पर अमेरिकी सैनिकों से मुलाकात की। राष्ट्रपति ओबामा रस्मी छुट्टियों के तहत अंतिम बार बतौर कमांडर-इन-चीफ इसमें हिस्सा लेंगे। ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ने कल कनोए बे में मरीन कोर बेस हवाई का दौरा किया। राष्ट्रपति दंपति अपनी बेटियों के साथ जिस स्थान पर छुट्टियां बिता रहे हैं यह स्थान उसके निकट है। ओबामा ने कमांडर-इन-चीफ के अपने कार्यकाल को ‘मेरे जीवन का विशेषाधिकार’ बताया। बहरहाल, कुछ ही हफ्तों बाद भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस पद से नवाजा जाएगा। ओबामा ने कहा, ‘हालांकि यह अंतिम बार होगा जब मैं बतौर राष्ट्रपति आपको संबोधित करूंगा। मैं आपको बताना चाहता हूं कि एक नागरिक के तौर पर मेरी कृतज्ञता बनी रहेगी और सफर के हर कदम पर आपके साथ खड़े रहने की वचनबद्धता कभी नहीं रूकेगी।’

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने व्हाइट हाउस से अपना अंतिम क्रिसमस संदेश जारी करते हुए सभी धर्मों के अमेरिकियों को एकजुट करने वाले साझा मूल्यों को रेखांकित किया। मिशेल ओबामा ने कहा, ‘विचार यह है कि हम अपने भाई के रखवाले हैं और बहन के रखवाले हैं। हमें दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा हम अपने साथ चाहते हैं।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘ये ऐसे मूल्य हैं, जो सिर्फ हमारे परिवार के ही ईसाई मूल्यों के दिशा निर्देशन में मदद नहीं करते, बल्कि यहूदी अमेरिकियों, मुस्लिम अमेरिकियों, किसी धर्म को न मानने वालों और सभी पृष्ठभूमियों के अमेरिकियों के दिशा निर्देशन में मदद करते हैं।’ ओबामा की ओर से यह बधाई संदेश एक ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका राष्ट्रपति पद के बेहद कटु प्रचार अभियान के बाद गहराई तक विभाजित हो चुका है। इस चुनाव अभियान में डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ लगातार उत्तेजक भाषणबाजी की। ओबामा ने इस संबोधन के दौरान राष्ट्रपति पद के अब तक के अपने कार्यकाल को याद भी किया। उन्होंने कहा कि देश उस समय की तुलना में कहीं मजबूत है, जब उन्होंने जॉर्ज डब्ल्यू बुश के बाद पदभार संभाला था। उन्होंने कहा कि हम (अमेरिकी) 80 साल की सबसे भीषण मंदी से एक-साथ मिलकर उबरे। उन्होंने कहा, ‘हमने अमेरिका को दुनिया भर में ज्यादा सम्मानित देश बनाया। हमारे बच्चों के लिए इस ग्रह की रक्षा की लड़ाई में नेतृत्व का काम अपने हाथ लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख