ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने ‘अलेप्पो में आतंकवादियों के खिलाफ सीरियाई सेना की विजय’ का स्वागत किया है। ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार रूहानी और पुतिन ने बीती रात फोन पर बात की। इस बातचीत के बाद रूहानी ने कहा, ‘सीरियाई सेना की जीत ने संदेश दिया है कि आतंकवादी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकते। हमें संघषर्विराम की आड़ में अपनी ताकत को फिर मजबूत करने और सीरिया के दूसरे हिस्से से आतंकवादियों को रोकना होगा।’ पुतिन ने भी सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो में विद्रोही बलों की हार का स्वागत किया और कहा कि तेहरान और मास्को के बीच सहयोग जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि शांति वार्ता कजाकिस्तान में जारी रहेगी हालांकि इस बारे में आगे कोई ब्यौरा नहीं दिया।

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेंट पीटर्स बैसीलिका में ‘क्रिसमस ईव मास’ मनाया और दुनिया में शांति, युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे निर्दोष लोगों की सुरक्षा, प्रवास और गरीबी जैसी समस्याओं को दूर करने की अपील की। सिस्टीन चैपल में ‘ग्लोरिया’ और बैसीलिका की घंटियां पूरे रोम में सुनाई दीं। क्रिसमस की पूर्व संध्या की प्रार्थना क्रिसमस के मौसम का पहला बड़ा कार्यक्रम था। इसके बाद पोप ने इस मौके पर शहर और पूरी दुनिया को आशीर्वाद दिया। पोप फ्रांसिस ने वर्ष 2016 में इस्लामिक चरमपंथियों की हिंसा पर लगातार अफसोस जाहिर किया और शांति की अपील की है। प्रवासी संकट के समाधान के लिए उन्होंने यह कहते हुए यूरोप से अधिक से अधिक शरणार्थियों को शरण देने की मांग की थी कि जीसस खुद भी शरणार्थी थे। उन्होंने संपन्न लोगों के पास मौजूद अधिकतर सामान से लेकर खाद्य सामग्री तक की बर्बादी पर यह कहते हुए निराशा जाहिर की है कि हर दिन कई बच्चों और गरीब लोगों की भूख से मौत होती है।

 

मॉस्को: रूस में रिजॉर्ट के लिए मशहूर शहर सोचि से आज ( रविवार) उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद रूसी विमान टीयू—154 लापता विमान क्रैश हो गया है। विमान में 91 लोग सवार थे और इसने सीरिया में रूसी हवाईअडडे के लिए उड़ान भरी थी। विमान का मलबा काला सागर में मिला गया है। मंत्रालय ने बताया कि सीरिया में रूसी हवाईअडडा पर एक कार्यक्रम के आयोजन के लिए जा रहा लोकप्रिय एलेक्जेंड्रो सैन्य बैंड भी विमान पर सवार था। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि विमान में 83 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। सभी यात्रियों के मारे जाने की संभावना है। गौरतलब है कि आज सुबह विमान का रडार से संपर्क टूट गया था। इसने बताया कि आपात सेवाएं विमान की तलाश में जुटी हैं। टीयू—154 सोवियत—डिजाइन का तीन इंजन वाला विमान है। विमान काला सागर के हवाई क्षेत्र में गुम हुआ है। रुस की ओर से विमान का पता लगाने के लिए कई टीमों को भेज दिया गया है। पहले आपातकाल मंत्रालय के अधिकारी ने समाचार एजेंसी स्पूतनिक को बताया कि टीयू-154 विमान में 83 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। विमान काले सागर के ऊपर रडार से गायब हो गया। उन्होंने बताया, 'जेट विमान सोच्ची के अडलेर हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद रडार से गायब हो गया। इसने यहां से 5.20 बजे उड़ान भरी थी और इसका लगभग 5.40 बजे संपर्क टूट गया।' रूसी सेना के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में पत्रकार, सैन्यकर्मी, संगीतकार थे।

वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज कहा कि डेमोक्रेट्स की हार को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की टिप्पणी में बहुत सच्चाई है। पुतिन ने कहा था कि डेमोक्रेट्स चुनावों में अपनी हार का ठीकरा कहीं और फोड़ रहे हैं। ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘व्लादिमीर पुतिन ने आज हिलेरी और डेमोक्रेट्स के बारे में कहा: ‘मेरी राय में, यह बेहद अपमानजनक है। किसी को भी निश्चित रूप से पूरी गरिमा से अपनी पराजय स्वीकार करने में सक्षम होना चाहिए। यह सच बात है।’ ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कल मास्को में अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने कहा कि डेमोक्रेट्स ‘हर मोर्चे पर नाकाम हो रहे हैं और इसका दोष वे किसी और पर मढ़ रहे हैं’। उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार से, मैं कैसे कहूंगा कि यह उनकी गरिमा को कम करता है। आपको पता होना चाहिए कि पूरी गरिमा के साथ कैसे अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए।’ डेमोक्रेट पार्टी और क्लिंटन कैम्पेन अपने ईमेल एवं सर्वर की हैकिंग के लिए रूस पर आरोप लगाते रहे हैं और अपनी हार के लिए इसे ही जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में कथित रूसी दखल में जांच के आदेश दिए हैं। अपनी हार के पुतिन को जिम्मेदार ठहराने के डेमोक्रेट्स के आरोपों की रूसी राष्ट्रपति ने आलोचना की। पुतिन ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अभूतपूर्व आंकड़ों ने डेमोक्रेट्स पार्टी के कई दिवंगत शीर्ष नेताओं को हैरत में डाल दिया होगा। रूजवेल्ट निश्चित रूप से हक्के बक्के होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘आपके और मुझे छोड़कर जब कोई ट्रम्प पर विश्वास नहीं कर रहा था, ऐसे वक्त में उन्होंने जनता के मूड को समझा और अंत तक इसे बनाए रखा।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख