ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

उलानबटोर: मंगोलिया के विदेश मंत्री ने कहा कि तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की यात्रा के बाद चीन के विरोध और बीजिंग द्वारा बड़े ऋण के लेनेदन पर बातचीत टालने के मद्देनजर अब तिब्बती निर्वासित नेता को देश में यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी। चीन के विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि वह मंगोलियाई मंत्री के बयान को महत्व देता है और उम्मीद करता है कि वो देश इस मुद्दे पर व्यक्त की गयी प्रतिबद्धता का सम्मान करेगा। मंगोलियाई अखबार उनूडूर ने कल विदेश मंत्री सेंद मुंख-ऑर्गिल के बयान को प्रकाशित किया था कि दलाई लामा को धार्मिक आधार पर भी मंगोलिया यात्रा की इजाजत नहीं होगी। बीजिंग दलाई लामा पर तिब्बत को चीन से अलग करने की कोशिश करने का आरोप लगाता रहा है।

मंगोलिया की अर्थव्यवस्था काफी हद तक चीन पर निर्भर करती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख