ताज़ा खबरें
एनईपी पर संसद में हंगामा: सीएम स्टालिन का धर्मेंद्र प्रधान पर पलटवार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा

अमेठी: अमेठी में भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष और उनके भाई के साथ कोतवाली के अंदर मारपीट किए जाने के आरोप में एक दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने मंगलवार को बताया कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह और उनके भाई मानवेंद्र से मारपीट करने के आरोप में दारोगा विजय सिंह और सिपाहियों सुनील कुमार यादव, चंद्रभान, सत्य बिंद और दीपक यादव को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

मानवेंद्र का आरोप है कि सोमवार शाम बाजार में बच्चों के बीच मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हो रहा था। बात बढ़ते देख वह बीच-बचाव करने पहुंचे तभी पुलिस भी आ गई। दारोगा विजय सिंह बच्चों के साथ उन्हें भी जीप में लादकर कोतवाली ले आए। आरोप है कि थानाध्यक्ष के संरक्षण में विजय सिंह ने शराब पीकर उनके साथ मार पीट की। उन्होंने कहा कि इसकी खबर सुनकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह कोतवाली पहुंचे। उनके साथ भी दारोगा ने मारपीट की और भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर अभद्र टिप्पणी की।

भाजपा नेता की पिटाई की खबर से नाराज बड़ी संख्या में समर्थकों ने अमेठी कोतवाली का घेराव किया और थानाध्यक्ष के कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन किया। कोतवाली के बाहर धरने पर बैठे अमेठी से भाजपा विधायक गरिमा सिंह के पुत्र एवं प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह ने आरोप लगाया कि कोतवाली में पुलिस ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मारपीट की। उन्होंने मांग की कि ऐसी हरकत करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए और उन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि उन लोगों पर करवाई होने तक वे लोग यहां से नहीं हटेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख