ताज़ा खबरें
एनईपी पर संसद में हंगामा: सीएम स्टालिन का धर्मेंद्र प्रधान पर पलटवार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भी हिंसक प्रदर्शन जारी रहा। हिंसक विरोध-प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 21 दिसंबर तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इससे पहले उत्तर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पुलिस के साथ झड़प में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।

कानपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में शुक्रवार को भारी बवाल हुआ है। जहां मेरठ में गोली लगने से तीन की मौत हो गई है। तो वहीं बिजनौर में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई। मुजफ्फरनगर में भी एक की मौत हो गई है। कानपुर में 8 लोगों को गोली लगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हजारों लोगों ने रैलियां निकालीं तथा शाम होते होते यहां भी हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। कई राज्यों में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।

जिसके बाद सरकार ने इस तरह का संकेत दिया है कि वह इस संबंध में सुझावों पर विचार करने को तैयार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख