रामपुर: सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सेशन कोर्ट सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट ने हाजिर न होने पर सपा सांसद के साथ ही उनकी विधायक पत्नी तजीन फातमा और अब्दुल्ला आजम खां की संपत्ति कुर्क करने के नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई अब 24 जनवरी को होगी।
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम पर दो जन्म प्रमाण पत्र रखने का अरोप लगाते हुए अब्दुल्ला आजम, सपा सांसद आजम खां और विधायक डॉ. तजीन फातमा के खिलाफ गंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में पेश न होने पर अब्दुल्ला आजम, आजम खां और तजीन फातमा के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट भी जारी हो चुका है। पिछले दिनों आजम खां की ओर से लोकसभा सत्र चालू होने की बात कहकर कोर्ट में पेशी से छूट चाही थी। इस पर कोर्ट ने 18 दिसंबर को आजम खां को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के आदेश भी जारी किए थे।
इस मामले की सुनवाई बुधवार को हुई, लेकिन वारंट होने के बाद भी सपा सांसद आजम खां, विधायक तजीन फातमा और अब्दुल्ला आजम कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने तीनों के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी कर दिया।
सहायक शासकीय अधिवक्ता रामौतार सैनी ने बताया कि इस मामले में आजम खां समेत तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह वारंट जारी होने के बाद भी हाजिर नहीं हुए हैं। इस पर अब कुर्की का नोटिस जारी किया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी।