ताज़ा खबरें
गुजरात मॉडल सिर्फ छलावा, राज्य पर पांच लाख करोड़ का कर्ज: कांग्रेस
केरलः नफरती भाषण मामले में बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज को जेल भेजा गया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
बिहार का कटिहार धमाके से दहला! दो महिलाओं समेत चार लोग घायल
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत

लखनऊ: यूपी के संभल ज़िले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाजपा नेता एक दिव्यांग के मुंह में डंडा घुसेड़ने की कोशिश करता दिख रहा है। भाजपा नेता ऐसा एक बार नहीं, बल्कि बार-बार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित दिव्यांग बार-बार अखिलेश यादव को वोट देने की बात कर रहा था, जिससे भाजपा नेता का गुस्सा बढ़ता जा रहा था। हैरान करने वाली बात है कि ये सब एसडीएम के दफ्तर के बाहर हो रहा था। हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि दिव्यांग नशे में था और वो पीएम और सीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था...वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एससी-एसटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं भाजपा का कहना है कि अगर आरोपी उनकी पारटी से जुड़ा है तो उस पर कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी भाजपा नेता का नाम मोहम्‍मद मियां है और उनका दावा है कि दिव्यांग युवक पीएम मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था।

इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मोहम्मद मियां ने सफाई देते हुए कहा है, "वह मोदी जी और योगी जी को गाली दे रहा था। मैंने उसे समझाने की कोशिश की थी। वह नशे में था। यह भाजपा को बदनाम करने की साज़िश थी। मैं सिर्फ उसे भगाने की कोशिश कर रहा था। मैंने उसके मुंह में डंडा नहीं घुसाया।"

बता दें कि इससे पहले इसी साल अक्टूबर में भी रेस्टोरेंट में एक भाजपा पार्षद की गुंडागर्दी का मामला सामने आया था। जहां रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे दारोगा के साथ महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख