ताज़ा खबरें
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को संकेत दिया कि 2018 के विधानसभा चुनाव 'संभवत:' उनका आखिरी चुनाव हो। उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि वह मैसुरू की चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट को 2018 में अपने चुनावी क्षेत्र के रूप में चुन सकते हैं। इसी जगह ने उन्हें सियासी पुनर्जीवन दिया। सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, 'चामुंडेश्वरी के लोगों ने मुझे पांच बार जिताया।इसलिए लोग मुझे यहां से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'अगला चुनाव बहुत संभव है कि मेरा आखिरी चुनाव हो। इसलिए एक राय है कि मुझे यहां से लड़ना चाहिए, जहां मुझे सियासी पुनर्जन्म मिला। मुझे अभी इसके बारे में फैसला करना है।' इससे पहले 2013 विधानसभा चुनावों के दौरान भी सिद्धारमैया ने कहा था कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख