ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी में पांच साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। चार लोगों ने एक बच्ची का अपहरण किया और उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे गंभीर हालत में सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस कर्मियों को शुक्रवार की रात करीब दो बजे बच्ची गंभीर हालत में मिली थी। उसके सिर पर गंभीर चोटें आई और खून बह रहा था, एक अंगुली भी कटी हुई थी। उसे बोवरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। नाबालिग का इलाज कर रहे डॉक्टरों को संदेह है कि उसका यौन शोषण किया गया है और वह अभी सदमे में है। बालिका के माता-पिता मजदूरी करते हैं और कर्नाटक के चित्रादुर्गा इलाके में रहते हैं। चारों आरोपी बच्ची को मां के पास सोते वक्त उठाया था। बेंगलुरु के प्रभारी मंत्री केजे जॉर्ज ने घटना की कड़ी निंदा की है। वह बालिका का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। बेंगलुरु पूर्व के पुलिस उपायुक्त अजय हिलोरी के नेतृत्व में एक तकनीकी टीम और एक विशेष टीम समेत तीन टीमें मामले की जांच कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख