ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की गयी फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई तब महबूबा मुफ्ती अपने प्रचार के लिए दिल्ली के दौरे पर चली गईं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, सुरक्षाबलों की फायरिंग में तीन लोग मारे गये लेकिन मुख्यमंत्री ने क्या किया। वह अपने प्रचार के लिए दिल्ली में बनी रहीं। उन्होंने लिखा, यह वही महबूबा मुफ्ती हैं, जो एक साल पहले छोटी-छोटी से घटना पर आंसू बहाने घाटी में कहीं भी चली जाती थीं। अब्दुल्ला के इस ट्वीट पर तत्काल की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और लोग उन्हें उनके कार्यकाल की याद दिलाने लगे। एक ट्वीट में अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए लिखा गया, क्या आपको 2010 की याद नहीं जब आपके मुख्यमंत्री रहते हुए सुरक्षाबलों और पुलिस की फायरिंग में 120 से अधिक लोग मारे गये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख