ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्लीः बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश की 7 सीटों के लिए सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, तेजवीर सिंह, साधना सिंह, संगीता बलवंत, नवीन जैन और अमरपाल मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया है। यूपी में राज्यसभा की 10 सीटें खाली हैं। बीजेपी ने यूपी के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा और कर्नाटक की सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। पार्टी ने कुल 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस बार बिहार से सुशील मोदी राज्यसभा के उम्मीदवार नहीं हैं।

बीजेपी की लिस्ट में जातीय समीकरण साधने की कोशिश साफ झलक रही है। आरपीएन सिंह कुर्मी बिरादरी से आते हैं। वे कुशीनगर से सांसद रहे हैं। सिंह कांग्रेस से बीजेपी में आए थे। सुधांशु त्रिवेदी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और ब्राह्मण हैं। अमरपाल मौर्या यूपी बीजेपी के महामंत्री हैं और मौर्या ;कोइरीद्ध समाज से हैं। संगीता बलवंत गाजीपुर से विधायक और पूर्व मंत्री रही हैं। वे निषाद समाज की महिला नेता हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): पंजाब-हरियाणा के किसान संगठनों ने मंगलवार 13 फरवरी को "दिल्ली चलो" का नारा दिया है। इसी के मद्देनजर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 26 किसान संगठनों के "दिल्ली मार्च" को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने यह कदम "दिल्ली मार्च" के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को न होने देने के मकसद से उठाया है।

दिल्ली में एंट्री रोकने के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा

किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली मार्च के आह्वान के मद्देनजर गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर के बाद अब टिकरी बॉर्डर के पास भी सुरक्षा कड़ी की जा रही है। अब टिकरी बॉर्डर के पास भी बैरिकेडिंग का काम जारी है। पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए पंजाब.हरियाणा सीमा क्षेत्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह कदम किसान नेताओं की ओर से दिल्ली कूल के आह्वान के मद्देनजर उठाया गया है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नेता जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय लोकदल आरएलडी के एनडीए से हाथ मिलाने की चर्चा और इससे इंडिया आईएनडीआईए गठबंधन में पैदा हुई बेचैनी का असर शनिवार को संसद में दिखाई दिया। इसी के चलते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

जब उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ कांग्रेस पर भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति का ‘अपमान‘ करने का आरोप लगाते दिखे, तो खड़गे अपना आपा खो बैठे और उपराष्ट्रपति से राजनीति में शामिल न होने को कहा। इस पर धनखड़ ने जवाब दिया, ‘क्योंकि मैं किसान समुदाय से आता हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं कमजोर अध्यक्ष हूं। मैंने बहुत कुछ सहन किया है।‘

यह बहस तब शुरू हुई जब राज्यसभा में इंडिया गठबंधन के सदस्य आरएलडी के नेता जयंत चौधरी उठे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह घोषणा करने के लिए धन्यवाद देना शुरू किया कि उनके दादा चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किया जाएगा।

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव जैसे.जैसे करीब आ रहे हैं, बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर से मोदी सरकार की वापसी का दावा किया है। अनुराग ठाकुर ने संसद भवन में कहा कि तीसरी बार भी मोदी सरकार ही सत्ता में वापसी करने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने ‘तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार‘ का नारा भी दिया। बता दें कि इस दौरान अनुराग ठाकुर ने भगवा रंग की हुडी पहनी हुई थी, जिस पर ‘नमो हैट्रिक‘ लिखा हुआ था।

‘तीसरी बार भी मोदी सरकार‘

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की जनता एक बार फिर से पीएम मोदी को वापस लाने का मन बना चुकी हैण् देश में ‘नमो हैट्रिक‘ लगने जा रही है। बीजेपी सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी देश के बनने जा रहा हैं और भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार के कामकाज का भी जिक्र किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख