ताज़ा खबरें
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पठानकोट से हाईजैक हुई सफेद ऑल्टो को लेकर अलर्ट जारी किया है। दरअसल, इसके ड्राइवर का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसे किराए पर लेने वाले तीन लोग भी लापता बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, तीन लोगों ने पठानकोट से सफेद ऑल्टो टैक्सी किराये पर ली थी। गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में ही कड़ी सुरक्षा वाले पठानकोट एयरफोर्स बेस पर आतंकी हमला हुआ था। ड्राइवर का शव हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बुधवार को मिला था, जिसकी पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट करके चेतावनी के साथ कार से संबंधित विवरण दिया है और उसमें मीडिया को भी टैग किया है।

नई दिल्‍ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस का विनिर्माण अगले साल तक पूरी क्षमता से शुरू हो जाएगा और अन्य देशों ने इस विमान में रुचि दिखाई है। पर्रिकर ने एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर में संवाददाताओं को बताया, ‘मेरी प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, इसे दूसरे देशों द्वारा सराहा गया है, जो कि इसमें रुचि दिखा रहे हैं। अगले साल तक हम इसका पूरी क्षमता के साथ निर्माण शुरू कर रहे हैं।’ तेजस का पिछले तीन दशकों से निर्माण किया जा रहा है और निर्यात के क्षेत्र में संभावनाओं को तलाशने की भारत की उम्मीद के तहत इस समय वह बहरीन अंतरराष्ट्रीय एयरशो में भाग ले रहा है।

नई दिल्ली: भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा करते हुए पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने आज (गुरूवार) आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और बंडारू दत्तात्रेय ने दलित छात्र के मुद्दे पर गंभीर संवेदनहीनता दिखाई जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की। पासवान ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और इसके अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके पासवान ने कहा कि सरकार कम से कम इतना तो कर सकती है कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति को बख्रास्त करे और मामले में सीबीआई जांच का आदेश दे। पासवान ने आरोप लगाया कि रोहित वेमुला गंभीर अपराध और गंभीर संवेदनहीनता का शिकार हुआ। उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को लिखे पत्र में रोहित को ‘राष्ट्रविरोधी’ लिखने पर भी दत्तात्रेय पर निशाना साधा और कहा कि मामले से सही तरह से नहीं निपटने के लिए स्मृति भी जिम्मेदार हैं।

नई दिल्ली: इंक्रेडिबल इंडिया (अतुल्य भारत) के ब्रांड एम्बेसडर अब अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा होंगे। दोनों कलाकार आमिर खान की जगह लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, आमिर ख़ान के कैपेंन से हट जाने की खबर के बाद अमिताभ बच्चन का नाम पीएमओ की ओर से दिया गया। गौरतलब है कि जब नरेंद्र मोदी ने गुजरात सीएम की कमान संभाल रखी थी उस दौरान ही बच्चन को राज्य के पर्यटन कैपेंन का हिस्सा बनाया गया था। ऐसी खबरें थी कि आमिर के हालिया 'असहिष्णुता' वाले बयान की वजह से उनकी 'अतुल्य अभियान' से छुट्टी हुई है लेकिन पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कुछ समय पहले साफ किया था कि 'लगान' के अभिनेता को अतुल्य भारत के लिए विज्ञापन एजेंसी मेककैन एरिकसन ने चुना था, जिसका सरकार के साथ अनुबंध खत्म हो गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख