ताज़ा खबरें

नर्ई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आज यानि 3 दिसंबर रविवार को शुरू हो गई है। देश में अगले साज होने वाले आम चुनाव से पहले हो रहे इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है।

तेलंगाना में कांग्रेस आगे

अभी तक आए शुरुआती रुझानों मेंमध्य प्रदेश, राजस्थान समेत चार राज्यों में मतों की गणना जारी है। अभी तक आए शुरुआती रुझानों में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। वहीं, तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ है। इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी इसका अंतिम फैसला आज शाम तक हो जाएगा। कुछ घंटे बाद ही ये तय हो जाएगा कि जनता ने इन राज्यों में सत्ता की चाबी किस पार्टी को सौंपी है। कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता में है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ है। इन तीन राज्यों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि बीआरएस तेलंगाना में ‘हैट्रिक’ लगाने की उम्मीद कर रही थी।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना रविवार को होगी। देश में आम चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय बचा है और ऐसे में इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है।

कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता में है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ है। इन तीन राज्यों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना में ‘हैट्रिक’ लगाने की उम्मीद कर रही है।। ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में मध्य प्रदेश में भाजपा को आगे बताया गया है और राजस्थान में कांटे के मुकाबले की संभावना व्यक्त की गई है जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया।।

मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी।

नई दिल्ली: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में मतदान से कुछ ही घंटे पहले, आंध्र प्रदेश ने कृष्णा नदी पर बने नागार्जुन सागर बांध को अपने कब्जे में ले लिया और पानी छोड़ना शुरू कर दिया। जिस वजह से दोनों राज्यों के बीच तनाव पैदा हो गया। गुरुवार देर रात 2 बजे के करीब जब तेलंगाना के अधिकांश अधिकारी चुनावी व्यवस्था में व्यस्त थे, इस दौरान आंध्र प्रदेश के करीब 700 पुलिसकर्मियों ने बांध पर धावा बोलकर राइट कैनाल खोलकर घंटे 500 क्यूसेक पानी छोड़ दिया।

हमने उतना ही पानी लिया, जो हमारा है: सिंचाई मंत्री

आंध्र प्रदेश के सिंचाई मंत्री अंबाती रामबाबू ने गुरुवार सुबह एक्स पर एक मैसेज पोस्ट कर कहा, "हम पीने के पानी के लिए कृष्णा नदी के नागार्जुन सागर बांध के राइट कैनाल से पानी छोड़ रहे हैं।" इसके साथ ही मंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सिर्फ उतना ही पानी लिया है, जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच समझौते के मुताबिक है।

सिंचाई मंत्री रामबाबू ने मीडिया से कहा, "हमने किसी भी समझौते का उल्लंघन नहीं किया। कृष्णा नदी का 66% पानी आंध्र प्रदेश का है और 34% तेलंगाना का है।

नर्ई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाली वोटों की गिनती पर पार्टी के इंचार्ज और ऑब्जर्वर को शुक्रवार (1 दिसंबर) नजर रखने को कहा है। उन्होंने पार्टी के नेताओं से फोन पर बात कर अलर्ट किया है।

सुरेजवाला पहले से भोपाल में मौजूद

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''जिन भी लोगों को जिस राज्य की जिम्मेदारी दी गई वो ही रहे। वोटों की गिनती के दौरान नजर रखें।'' इसको देखते हुए ही कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार शनिवार (2 दिसंबर) को हैदराबाद पहुंचेंगे। वहीं भोपाल में रणदीप सुरेजवाला पहले से मौजूद है।

दरअसल, रविवार (3 दिसंबर) को राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा। वहीं मिजोरम में हुए चुनाव का परिणाम सोमवार (4 दिसंबर) को आएगा। आए दिन कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल आरोप लगाते हैं कि बीजेपी गिनती के दौरान गड़बड़ करने की कोशिश करती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख