ताज़ा खबरें

नई दिल्‍ली (जनादेश ब्यूरो): तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन संबंधी अचार समिति की रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश की जाएगी। महुआ मोइत्रा को 'रिश्वत लेकर सवाल पूछने' के मामले में सदन से निष्कासित करने की अनुशंसा की गई है। लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित कार्य सूची के अनुसार, आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे। जाहिर है कि विपक्ष इसका पुरजोर विरोध करेगा। समिति की स्वीकृत रिपोर्ट पर विपक्ष यानि इंडिया पहले ही अपना लिखित विरोध दर्ज कर चुका है।

महुआ के निष्कासन संबंधी समिति की रिपोर्ट आज होगी टेबल

समिति ने गत 9 नवंबर को एक बैठक में मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट स्वीकारी थी। समिति के छह सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया था, जिसमें कांग्रेस सांसद परनीत कौर भी शामिल थीं, जिन्हें पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। विपक्षी दलों से संबंधित समिति के चार सदस्यों ने असहमति नोट प्रस्तुत किए।

नर्ई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार (3 दिसंबर) को कहा कि विधानसभा के चुनावी नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए देश की जनता के मूड का आइना नहीं है। पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत पर बधाई दी। पार्टी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में भविष्य की कार्रवाई तय की जाएगी।

तीन राज्‍यों की बजाय पूरे देश में म‍िले सस्ता सिलेंडर

ताजा रुझानों के अनुसार बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बहुमत का आंकड़ा पार कर कर लिया है। मध्य प्रदेश में जहां पार्टी की सत्ता बरकरार रही। वहीं, उसने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को पटखनी दी है। उधर, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हराकर कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारी में है।

आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक बयान में कहा कि वह जनादेश को स्वीकार करती है और उसने 3 राज्यों में जीत के लिए बीजेपी को बधाई दी।

नर्ई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखे जाने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हिंदी भाषाई राज्य मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार में बरकरार रही है, तो वहीं उसने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है।

कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर सिर्फ तेलंगाना से आई, जहां कि उसने के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सत्ता छीन ली है। इन चुनावों के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन राज्यों में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर कितना असर होगा? क्या बीजेपी के खिलाफ साथ आया विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' एकजुट रह पाएगा?

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीनी

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के रात 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, पार्टी को राज्य की 90 सीटों में से 54 पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस के खाते में 35 सीटें जा चुकी है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘हैट्रिक की गारंटी’ करार करार दिया और कांग्रेस सहित अन्य सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये परिणाम कांग्रेस और उसके ‘घमंडिया गठबंधन’ के लिए सबक है कि कुछ परिवारवादियों के एक मंच पर आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता।

चार में से तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि यह नतीजा उन ताकतों को भी चेतावनी है, जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं तथा कांग्रेस और उसके साथी विकास का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी, ये भी मोदी की गारंटी है। आपको एक और बात याद रखनी है-जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख