ताज़ा खबरें

नर्ई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी का मुद्दा राज्यसभा में उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य ने द्रमुक नेता को राज्य सरकार से बर्खास्त करने व उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई।

उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान बीजेपी सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि तमिलनाडु के एक मंत्री ने सनातन और हिन्दू धर्म के खिलाफ नफरती भाषण दिया है, जबकि उसी सरकार के एक अन्य मंत्री ने कहा है कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन के गठन का उद्देश्य ही सनातन धर्म को समाप्त करना है।

राव ने सवाल किया कि क्या इसी प्रकार का ‘भारत विरोधी एजेंडा‘ विपक्षी गठबंधन आगे ले जाना चाहता है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार के एक मंत्री और उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष के बेटे ने इन टिप्पणियों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘यही ‘इंडिया’ गठबंधन का एजेंडा है। यह नफरती भाषण की श्रेणी में आते हैं। ऐसी टिप्पणियों के जरिए लोगों में नफरत पैदा करने की कोशिश की गई।’’

नर्ई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा की तीन राज्यों में हुई जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित है। राज्यों के तमाम कार्यकर्ताओं ने आहुति दी है। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। पीएम ने विकसित भारत अभियान की चर्चा की थी। सरकार में रहते हुए जीत का परसेंटेज हमारा बेहतर रहा।

इसके अलावा पीएम ने कहा, 'तीन राज्यों की जीत टीम स्प्रिट की जीत है।' सभी लोगों के सामुहिक प्रयास है। केवल एक व्यक्ति का परिश्रम नहीं है, सभी का परिश्रम इस जीत में शामिल है इसलिए सभी की जय-जय कार होनी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा है कि नारी, युवा, गरीब और किसान यही भारत की जातियां हैं और हमें इनके समग्र विकास पर जोर देना है।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई और इसमें तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा को अपार जनसमर्थन मिला। वहीं कांग्रेस को करारी हार मिली। अब तीनों राज्य अपने मुख्यमंत्री की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा। उसने पूछा आखिर मुख्यमंत्रियों की घोषणा में देरी क्यों हो रही है?

24 घंटे के भीतर ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री...

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम आए थे। उसके 24 घंटे के भीतर ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री की नियुक्ति में तथाकथित 'देरी' के लिए मीडिया में सभी जगह कांग्रेस पार्टी की आलोचना होने लगी थी। उन्होंने आगे कहा, 'हमारे मुख्यमंत्री की घोषणा तो परसों ही हो चुकी है और आज दोपहर एक बजे वह शपथ लेने जा रहे हैं। पर तीन दिन बीतने के बाद भी भाजपा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए अपने मुख्यमंत्रियों की घोषणा तक नहीं कर पाई है।' रमेश ने कहा कि इस बात को उतनी ही बैचेनी और प्रमुखता से क्यों नहीं उठाया जा रहा है, जहां वास्तव में देर हो रही है?

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के 10 सांसदों ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दिया। इस्तीफा देने वाले सांसदों में छत्तीसगढ़ के गोमती साई, मध्य प्रदेश के नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं। वहीं राजस्थान के सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, और किरोड़ी लाल मीणा ने भी इस्तीफा दे दिया है। जबकि दो सांसद बाद में इस्तीफा देंगे।

इस्तीफा देने वाले 10 सांसदों में 5 मध्य प्रदेश, 3 राजस्थान और 2 छत्तीसगढ़ से हैं। बता दें कि बीजेपी ने 21 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था, जिनमें से 12 ने जीत हासिल की और 9 सांसद हार गए। चुनाव जीतने वाले 10 विधायक आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास अपना इस्तीफा सौंपने पहुंचे, हालांकि वह विधायक बने रहेंगे। वहीं चुनाव जीतने वाले दो अन्य सांसद बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह आज इस्तीफा सौंपने नहीं पहुंचे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख