ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक्टर और पूर्व सांसद गोविंदा के खिलाफ प्रशंसक को थप्पड़ मारने का मुकदमा बंद कर दिया। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने गोविंदा के बिना शर्त माफी मांगने के बाद मुकदमा बंद करने का आदेश दिया। गोविंदा ने भी माफीनामा दाखिल कर मुकदमा बंद करने को कहा था। गोविंदा अपने फैन से माफी तो मांगेंगे ही, साथ में पांच लाख रुपये का हर्जाना भी भरेंगे। गौरतलब है कि बिहार निवासी संतोष राय गोविंदा से मिलने मुंबई आए थे। फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ की शूटिंग के दौरान गोविंदा जब अपना शॉट खत्म करके लौटे तो संतोष उनकी कुर्सी के पीछे खड़ा था। गोविंदा ने संतोष से पूछा कि क्या है। संतोष ने जवाब में कहा,‘कुछ नहीं सर शूटिंग देख रहा हूं। गोविंदा अचानक कुर्सी से उठे और संतोष को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद संतोष ने गोविंदा के खिलाफ केस कर दिया। सुरेश राय की शिकायत पर निचली अदालत ने गोविंदा को समन किया था। समन के इस आदेश को बांबे हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया था। बांबे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुरेश राय सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन ने कवि डॉ कुमार विश्वास को लीगक नोटिस भिजवाया है। डॉ.कुमार विश्वास ने पुराने हिन्दी कवियों को श्रद्धांजलि की श्रृंखला, 'तर्पण' पिछले सप्ताह शुरू की थी। कुमार इस श्रृंखला को ले कर काफ़ी उत्साहित थे और उन्होंने इसका जिक्र अपने ऑफिसियल फेसबुक, ट्वीटर इत्यादि पर भी किया था। इस श्रृंखला में विश्वास लगभग 15 दिवंगत कवियों की कविताओं की संगीतमय प्रस्तुति करते हैं। इन कवियों में बाबा नागार्जुन, दिनकर, निराला, बच्चन, महादेवी, दुष्यंत, भवानी प्रसाद मिश्र के साथ अन्य कवियों की कविताएं शामिल है। गत शनिवार को कुमार ने इस श्रृंखला के चौथे वीडियो के रूप में 'नीड़ का निर्माण फिर-फिर' नाम से स्व हरिवंश राय बच्चन जी की एक कविता का वीडियो डाला। जब अमिताभ बच्चन के किसी प्रशंसक ने यह वीडियो अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए ट्वीट किया तो उन्होंने इसे कॉपीराइट का हनन बताया और लीगल प्रक्रिया की चेतावनी दी।

नई दिल्‍ली: हाल ही में करण जौहर की फिल्‍म 'ए दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आईं एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्चन एक बार फिर बड़े पर्दे पर एंट्री मरने वाली हैं। यूं तो ऐश्‍वर्या और पति अभिषेक बच्‍चन के साथ में काम किए जाने की खबरें पहले से ही आ रही थीं, लेकिन उससे भी पहले ऐश्‍वर्या फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्‍म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी। यह फिल्म अप्रैल 2018 में रिलीज होगी। टी-सीरीज द्वारा रविवार को किए गए ट्वीट के मुताबिक, 'ऐश्‍वर्या राय बच्चन अगस्त से 'फन्ने खां' की शूटिंग शुरू करेंगी। टी-सीरीज, राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की पेशकश, फिल्म अप्रैल 2018 में रिलीज होगी। इस फिल्म में ऐश्‍वर्या और अनिल कपूर करीब दो दशक बाद एक बार फिर साथ नजर आएंगे।दोनों इससे पहले फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' (2000) और 'ताल' (1999) में काम कर चुके हैं। इससे पहले फिल्म के बारे में अनिल ने मीडिया को बताया था, 'इसकी पटकथा शानदार है। यह एक संगीतमयी फिल्म है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं। मैं पहली बार कोई ऐसा किरदार निभा रहा हूं, जिसका नाम खान है।'

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस-फिल्ममेकर पूजा भट्ट ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, पूजा ने साल 2014 में अचानक सबको ये कहकर चौंका दिया था कि वो अपने पति मनीष मखीजा से 11 साल का रिलेशन तोड़ रही हैं। लेकिन अब अलग होने के 3 साल बाद पूजा ने ये कहकर चौंका दिया है कि वो अपने पति से ऑफिशयली अलग नहीं हुई है। दरअसल, हाल ही में एक मैगजीन से बात करते हुए जब उनसे उनके तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, आपको पता है, हम अभी तक ऑफिशयली अलग नहीं हुए हैं। पूजा ने आगे कहा, मैं इस बात पर विश्वाश नहीं करती कि एक कागज आपका रिलेशनशिप स्टेटस डिसाइड कर सकता है। हमने सभी फैसले मिलकर लिए हैं फिर चाहे वो शादी करने का हो या अलग होने का। हम आज भी अच्छे दोस्त हैं। पूजा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। खबरों के मुताबिक पूजा अभक बरुआ की नॉवेल सिटी ऑफ डेथ पर बन रही फिल्म से कमबैक कर रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख