नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म एक विवाद में फंस गई है। फिल्म के मेकर्स पर यह आरोप लग रहा है कि उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स को एक शॉर्ट फिल्म से चुराया है। दरअसल प्रवीण व्यास की शॉर्ट फिल्म 'मानीनी' जो कि 2016 में आई थी, पिछले साल गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उसे थर्ड प्राइज मिला था। इस फेस्टिवल में कुल 4500 फिल्मों की एंट्री हुई थी। अब प्रवीण व्यास ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है साथ ही साथ फिल्म 'टॉयलेटः एक प्रेमकथा' के प्रोमोशनल इवेंट्स को भी रोकने को कहा है। मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक व्यास ने बताया कि फिल्म में कई सीन और डायलॉग उनकी डॉक्यूमेंट्री से सीधे-सीधे चुरा लिए गए हैं। नोटिस बॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के नाम भेजी गई है। व्यास की डॉक्यूमेंट्री मानीनी एक लड़की की कहानी है जो अपनी शादी की पहली रात के बाद सुबह सूर्योदय से पहले उठाई जाती है। ताकि खुले में जा कर शौच किया जा सके। ऐसे में मानीनी इसका विरोध करती है। व्यास का कहना है कि, "टॉयलेटः एक प्रेमकथा के ट्रेलर में भी ऐसे एक सीन में सभी कैरेक्टर्स वही बात-चीत कर रहे हैं।
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जीत के बाद मानीनी को नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया था तथा फिल्म को इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री से प्रोत्साहन सर्टिफिकेट भी मिला था। व्यास ने यह भी बताया कि अपने लॉयर्स के जरिए हमने 15 जून को 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजककर फिल्म पर स्टे लगाने की अपील की थी। जिसमें हमने बताया था कि फिल्म की सेंट्रल थीम कॉपीराइट एक्ट का वॉयलेशन कर रही है। जिसके लिए टॉयलेट एक प्रेमकथा के मेकर्स को दो हफ्ते का वक्त दिया गया था जिसके बाद एक हफ्ते का एक्सटेंशन भी दिया गया था। जिसके बाद 28 जून को उनकी लीगल टीम नायक एंड नायक कंपनी की तरफ से जवाब आया। "लेकिन उन लोगों ने हमारे आरोपों को सिरे से खारिज किया है और न ही फिल्म के आईडिया और स्क्रिप्ट के लिए कोई भुगतान ही देने को तैयार हैं तो ऐसे में हम अब कोर्ट में लड़ेंगे।" मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्युमेंट्री मेकर प्रवीन व्यास ने टॉयलेट के मेकर्स पर आरोप लगाया है। डॉक्युमेंट्री मेकर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस फिल्म के कई ऐसे सीन है जो उनकी डॉक्युमेंट्री से चुराए गए हैं और फिल्म में इस्तेमाल किए गए हैं। इतना ही नहीं फिल्म के कई डायलॉग्स भी उनकी डॉक्युमेंट्री से लिए गए हैं। डॉक्युमेंट्री मेकर प्रवीन का कहना है कि यह डॉयलॉग्स और सीन्स उनकी 2016 में बनी डॉक्युमेंट्री से लिए गए हैं। गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उनकी इस डॉक्युमेंट्री को थर्ड प्राइस भी मिला था। फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के ट्रेलर के सीन में कैरेक्टर्स के बीच हो रहे कई संवादों को डॉक्युमेंट्री से लिया गया है। टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का अक्षय के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। श्रीनारायण सिंह की यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का मेसेज भी देती है। फिल्म में एक हसबेंड किस तरह से अपनी पत्नी के द्वारा टॉयलेट की मांग करने पर वह अपने घर में टॉयलेट बनवाता है। जब तक उनके घर पर टॉयलेट नहीं बनता बीवी नाराज हो कर मायके चली जाती है। यह फिल्म कई सच्चे किस्सों पर आधारित है। पीएम के अभियान के बाद देश के कई गांव के हिस्सों में औरतों ने अपने पतियों से अपने घर में टॉयलेट बनवाने की मांग की थी। वहीं कई लड़कियों ने अपनी शादी के दिन ससुराल में घर पर टॉयलेट न होने की बात को जानने के बाद शादी के मंडप से उठना ही बेहतर समझा था। इसके चलते अक्षय पिछले काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी अपकमिंग फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा की कहानी के बारे में बताया। इस बात की जानकारी खुद खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोशल एकाउंट्स पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो अपलोड की थी।