ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: मशहूर सीनियर बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए हैं। आपको बता दें दिलीप कुमार इससे पहले भी तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती रह चुके हैं। दिलीप कुमार को बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। खबरों की मानें तो उन्हें बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब ही अस्पताल लाया गया था। हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक कई तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं और इसकी रिपोर्ट गुरुवार सुबह तक जारी की जाएगी। गौरतलब है कि दिलीप कुमार की उम्र 94 साल है और पिछले कई सालों से उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं चल रही। दिसंबर महीने में भी उन्हें बुखार और दाहिने पैर में सूजन की वजह से लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। आखिरीबार दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती हुए थे तब उन्होंने अगले ही दिन ट्विटर के जरिए खुद के सलामती की जानकारी दी थी। उन्होंने अस्पताल से ही अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उन्हें बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग के नाम से भी जाना जाता है। इनका पैदाइशी नाम यूसुफ खान है जो कि देवदास, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, नया दौर और मधुमती जैसी फिल्मों के लिए खूब मशहूर हुए थे।

नई दिल्ली: अभिनेत्री काजोल ने बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे होने के मौके पर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। काजोल ने वर्ष 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से फिल्म जगत में अपना पहला कदम रखा था लेकिन उन्हें पहचान 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ से मिली। सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए काजोल ने लिखा, ‘‘ बीते 25 साल याद करते हुए। काफी सारा प्यार, काफी लंबे समय तक। सच में बहुत आभारी हूं।’’ काजोल, अभिनेत्री तनुजा और निर्देशक-निर्माता शोमू मुखर्जी की बेटी हैं। काजोल 1999 में अभिनेता अजय देवगन के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी दोनों की एक बेटी न्यसा और बेटा युग है। इसके अलावा उनकी बहन तनीषा मुखर्जी भी एक अभिनेत्री हैं। ‘बाजीगर’, ‘गुप्त’, ‘दुश्मन’, ‘इश्क’, ‘करण अर्जुन’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘फना’, ‘माई नेम इज खान’ उनकी मशहूर फिल्में हैं।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। दरअसल, संजय दत्त की समय से पूर्व रिहाई के मामले में आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने संजय को 1993 के बम विस्फोट मामले में दी गई सजा की अवधि से 8 महीने पहले रिहा और वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के आरोपों पर दोबारा जांच करने के आदेश दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, अगर संजय को जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने की बात सच साबित हुई तो उन्हें दोबारा जेल भेज दिया जाएगा। सरकार ने कहा, अगर संजय को पैरोल या फर्लो देने में नियम तोड़े गए हैं तो उन्हें वापस जेल भेजे जाने पर सरकार को कोई एतराज नहीं है। बता दें कि संजय को मुंबई सीरियल धमाकों में अवैध हथियार रखने पर दोषी पाए गए थे। 2013 में संजय ने आत्मसमर्पण किया था। लेकिन अच्छे बर्ताव को देखते हुए संजय को 8 महीने पहले ही फरवरी 2016 में रिहा कर दिया था। सजा के दौरान संजय कई बार जेल से बार भी आए थे। बता दें कि इससे पहले इस मामले पर 17 जुलाई को सुनवाई हुई थी। उस दिन भी महाराष्ट्र सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में तर्क दिए गए थे, लेकिन कोर्ट इससे संतुष्ट नहीं हुआ था।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म ‘इंदु सरकार’ के प्रदर्शन के आड़े आने वाले अवरोधकों को हटाकर कल इसकी रिलीज का रास्ता साफ कर दिया । न्यायालय ने फिल्म की रिलीज को मंजूरी देने से पहले उस महिला की याचिका को खारिज कर दिया, जो खुद को दिवंगत संजय गांधी की जैविक बेटी बताती है। महिला ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की थी। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने कहा कि मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म 1975-77 के आपातकाल के दौर पर आधारित है। यह फिल्म कानून के दायरे में एक ‘‘कलात्मक अभिव्यक्ति’’ है और इसकी कल की रिलीज को रोकने का कोई औचित्य नहीं है। भंडारकर के वकील ने पीठ को बताया कि उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से बताए गए अंशों को पहले ही काट दिया है और हमारा दावा है कि फिल्म पूरी तरह साफ है। इसकी किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति के साथ कोई समानता नहीं है। पीठ ने कहा, ‘‘जहां तक फिल्म के प्रदर्शन की बात है, हमारा मानना है कि यह कानून के दायरे में रहते हुए की गई कलात्मक अभिव्यक्ति है और इसे रोकने का कोई औचित्य नहीं है।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख