ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी की जैविक पुत्री होने का दावा करने वाली एक महिला ने फिल्मकार मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंदू सरकार’ पर रोक लगाने की मांग करते हुए बंबई हाई कोर्ट का रुख किया है। प्रिया पॉल ने शुक्रवार (21 जुलाई) को हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल करके भंडारकार को फिल्म में क्या काल्पनिक है और क्या तथ्य ,यह स्पष्ट करने के निर्देश देने को कहा है। भंडारकर ने हाल ही में कहा था कि देश में आपातकाल लगाए जाने की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘इंदू सरकार’ केवल 30 प्रतिशत तथ्यों पर आधारित है शेष भाग काल्पनिक है। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है। याचिका में फिल्म की रिलीज पर तब तक रोक लगाने की मांग की गई है जब तक भंडारकार इसमें से तथ्यात्मक हिस्सा हटा नहीं दें। इसमें केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा फिल्म को दिए गए सार्टिफिकेट को भी रद्द करने की मांग की गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 12 कट लगाने के बाद इसे यूए सर्टिफिकेट दिया है। पॉल ने अपनी याचिका न्यायाधीश अनूप मेहता की खंडपीठ के समक्ष दायर की, जिन्होंने इसे 24 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया।

मुंबई: हिंदी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने आईफा समारोह में करण जौहर, सैफ अली खान और वरूण धवन के उनपर तंज कसने के बाद भाईभतीजावाद को लेकर नये सिरे से छिड़ी बहस को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अगर परिवार के जीन ही सब कुछ तय करते तो वह ‘‘एक किसान’’ होतीं। पिछले हफ्ते न्यूयार्क में आयोजित अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) समारोह में तीनों ने ‘नैपोटिज्म रॉक्स’ :भाईभतीजाबाद जिंदाबाद: के नारे लगाए थे और जौहर ने कंगना को लेकर कहा था कि ‘‘कंगना कुछ ना हो बोले तो अच्छा है। वह बहुत बोलती है।’’ गौरतलब है कि जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कंगना ने उन्हें ‘‘बॉलीवुड में भाईभतीजाबाद का झंडाबरदार’’ कहा था। जहां आईफा के बाद शुरू हुए विवाद और सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर आने के बाद जौहर और वरूण ने माफी मांग ली, सैफ ने एक खुला खत लिखकर कहा कि उन्होंने अभिनेत्री से माफी मांग ली है। कंगना ने उनके खत का जवाब उसी तरह एक खुले खत में देते हुए कहा कि भाईभतीजावाद को लेकर विवाद एवं विचारों का आदान प्रदान ‘‘उत्तेजित करने वाला है लेकिन स्वस्थ’’ है।

नई दिल्ली: 18वें आईफा अवॉर्ड्स 2017 का रंगारंग आयोजन न्यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम में हुआ। सलमान खान, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, नेहा धूपिया समेत कई सेलेब्स इस अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बने। शाहिद कपूर को फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया। वहीं, आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी अपने नाम की है। सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'नीरजा' सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुनी गई, जबकि, 'पिंक' के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। आईफा के स्टेज पर कई स्टार्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, कृति सेनन ने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से ऑडियंस को एंटरटेन किया। आईफा के ग्रीन कारपेट पर शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे। सलमान खान, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने ग्लैमरस लुक में आईफा के ग्रीन कारपेट पर एंट्री की। बता दें, आईफा के मुख्य समारोह को सैफ अली खान और करण जौहर ने होस्ट किया।

नई दिल्ली: न्‍यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम में आईफा अवॉर्ड्स के मुख्य कार्यक्रम का आगाज हो चुका है. इस बार मशहूर अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया है। बालीवुड स्टार्स के जमावड़े ने शाम को हसीन बना दिया। इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा, नरगिस फाखरी और दिशा पटानी की ग्लैमरस एंट्री देखने को मिली। साथ ही एआर रहमान के आईफा रॉक्स कंसर्ट के दौरान मौजूद लोगों को ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता ने अपने लोकप्रिय हिन्दी और तमिल गीतों पर जमकर झुमाया, जो इस बात का सबूत है कि संगीत हर भाषायी बाधा से परे है। आईफा के ग्रीन कारपेट पर बॉलीवुड स्‍टार्स धमाकेदार एंट्री ले रहे हैं। अवॉर्ड नाइट में शाहिद कपूर अपनी स्टाइलिश पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंच चुके हैं। दोनों की क्यूट जोड़ी ने सबकी निगाहें अपने ओर खींच ली हैं। इस दौरान शाहिद ब्लैक सूट और मीरा राजपूत को ऑरेंज गाउन में देखा गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख