ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: आजाद हिन्दुस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी फिल्म का ट्रेलर संसद भवन में रिलीज किया जाएगा। निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'रागदेश' को संसद में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु का इस पर कहना था कि फिल्म को संसद भवन में रिलीज करने का मतलब स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के सम्मान के लिए किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऐसा पहली बरा हो रहा है कि संसद भवन ने किसी फिल्म के ट्रेलर को संसद में लॉन्च करने की अनुमती दी है। जो हमारे फिल्म के लिए सम्मान की बात है। रागदेश फिल्म की कहानी ब्रिटिश इंडियन आर्मी के उन तीन अफसरों की कहानी है जिनका कोर्ट मार्शल हुआ था और इस केस की ट्रायल लाल किले में हुई थी। इस वजह से इस ट्रायल को रेड फोर्ट ट्रायल के नाम से भी जाना जाता है। इस केस में नामित अफसर थे कर्नल प्रेम सहगल, मेजर जनरल शाह नवाज खान और कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो। उस दौर के नामी वकील सर तेज बहादुर सप्रू और अन्य ने इस केस में नॉमिनेटेड अफसरों का केस लड़ा था। फिल्म में कुणाल कपूर सहित अमित साध और मोहित मारवाह मुख्य किरदार में नजर आएंगे। आपको बता दें पिछले हफ्ते ही फिल्म का टीजर पोस्टर जारी किया गया था। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें तिग्मांशु की फिल्म 'पान सिंह तोमर' को साल 2013 में नेशनल अवार्ड में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी। ओम पुरी की मौत के बाद से उनकी पत्नी सीमा कपूर भी काफी अकेले हो गई हैं और उन्हें काफी याद करती रहती हैं। अब हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि वो सलमान खान स्टारर ट्यूबलाइट को जरूर देखेंगी। सीमा ने कहा, मैं ये फिल्म जरूर देखूंगी क्योंकि फिल्म में ओम हैं। वैसे बता दूं कि मैं ओम को रोज देखती हूं। सीमा ने ये भी बताया कि ओम पुरी अपने रोल को लेकर कापी उत्साहित थे। सीमा ने कहा, ओम अपने गेटअप को लेकर काफी सीरियस थे। वो हमेशा मुझसे पूछते थे कि वो कैसे लग रहे हैं। हम दोनों को ही लगता था कि ओम का बता दें कि ओम पुरी ने दो शादी की थी। उनकी पहली पत्नी सीमा कपूर थीं, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच कुछ अनबन होने लगी और दोनों ने तलाक ले लिया। जिसके बाद ओम ने नंदिता पुरी से शादी की जिनसे उन्हें बेटा इशान है। लेकिन कुछ समय बाद नंदिता से भी उनका रिश्ता टूट गया। जिसके बाद ओम पुरी काफी अकेले पड़ गए थे, जिस वजह से वो वापस अपनी पहली पत्नी सीमा के साथ रहने लगे। अपने आखिरी समय पर भी ओम सीमा के साथ रहते थे। तो शायद यही वजह है कि सीमा आज भी ओम को बहुत मिस करती हैं।

पेशावर: पेशावर में बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का एक सौ वर्ष पुराना पैतृक ढह गया है। यह पहले ही बहुत खस्ताहाल था और अधिकारियों का कहना है कि उसी स्थल पर घर की प्रतिकृति जल्द ही बनाई जाएगी। सांस्कृतिक विरासत परिषद के महासचिव शकील वहीदुल्ला का कहना है कि ऐतिहासिक किस्सा ख्वानी बाजार के निकट मोहल्ला खुदा दाद में स्थित घर के केवल बाहरी हिस्से और दरवाजा ही बचे हैं। शहर के जानेमाने लोगों ने इस ढांचे के संरक्षण को नजरअंदाज करने के लिए खैबर पख्तूनख्वाह सरकार की आलोचना की। पुरातत्व विभाग ने वर्ष 2014 में इसे राष्ट्रीय विरासत घोषित किया था। वहीदुल्लाह ने कहा कि उन्होंने प्रांत की सरकार का ध्यान घर की खस्ताहालत की ओर खींचने के लिए उसे छह आवेदन दिए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि घर की हालत के बारे में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को सूचित कर दिया गया है। इस खबर से वह बेहद उदास हो गईं। पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक अब्दुल समद ने घटना को दूसरे नजरिए से देखते हुए कहा कि यह अच्छा ही हुआ क्योंकि अब उन्हें घर के पुन: निर्माण का अवसर मिला।

नई दिल्ली: कबीर खान के निर्देशन में बनी सलमान खान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' का फैन्स को काफी लंबे समय से इंतजार है। वहीं फिल्म निर्माता भी इसे भुनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे। सलमान खान बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं, जिनके चाहने वाले सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी भरे हुए हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्यूबलाइट के मेकर्स ने फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इस बार एक और नया कदम उठाया है और इसके साथ ही 'ट्यूबलाइट' ऐसा करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है। आपको बता दें 'टाइम्स स्क्वैर' अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक जगह है जो कि न्यूयॉर्क घूमने गए लोगों का पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट है। यहां पर फिल्म(ट्यूबलाइट) का पोस्टर एनवाईसी होर्डिंग में लगा हुआ है और यह फिल्म के रिलीज से पहले का एक बड़ा मुकाम माना जा रहा है क्योंकि ऐसा करने वाली यह बॉलीवुड की पहली फिल्म हो गई है। 'बजरंगी भाईजान', 'एक था टाइगर' के बाद निर्देशक कबीर खान के साथ यह सलमान की तीसरी फिल्म है। फिल्म में सलमान के साथ उनके भाई सोहेल भी एक अहम भूमिका में दिखेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख