ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: टीवी की छोटी बहू से पॉपुलर हुईं रूबीना दिलाइक आज कल अपने नए फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में रूबीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका बोल्ड अवतार नजर आ रहा है। बता दें कि रूबीना की ये तस्वीरें उनके ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला ने क्लिक की हैं। अभिनव एक्टर के साथ-साथ फोटोग्राफर भी हैं। रूबिना इन दिनों अभिनव के साथ बाली में हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं। रूबीना ने वेकेशन की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं। बता दें कि रूबिना इन दिनों शक्ति अस्तित्व के अहसास में काम कर रही हैं, जिसमें वो किन्नर(ट्रांसजेंडर) के रोल में नजर आ रही हैं।

नई दिल्‍ली: अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्‍म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के ट्रेलर से रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान पर्दा उठाया गया। ट्रेलर की शुरुआत में खुद अक्षय नजर आ रहे हैं जो फिल्‍म में केशव का किरदार निभा रहे हैं। केशव केवल एक ही सपना देखता है, अपनी शादी का। उसके बाद उसकी मुलाकात होती है जया यानी भूमि पेडनेकर से और फिर दोनों को प्‍यार हो जाता है। एक ओर जहां केशव बेहद भोला शख्‍स है वहीं जया खुले विचारों वाली और आगे की सोच रखने वाली लड़की है। सब सही चल रहा होता है, लेकिन केशव से शादी के बाद जैसे ही जया को पता चलता है कि उसे खुले में शौच जाना होगा तो सब बदल जाता है। उसके बाद वह केशव के साथ मिलकर लड़ाई लड़ती है। सभी तरह की परेशानियों से लड़ते हुए केशव और जया अपने परिवार की सोच में बदलाव लाने का प्रयास करते हैं और खुले में शौच और स्‍वच्‍छता के मुद्दे पर राजनीतिक लड़ाई भी लड़ते हैं। फिल्‍म में अनुपम खेर भी महत्‍वपूर्ण भूमिका में हैं, जो जया और केशव के उद्देश्‍य का समर्थन करते हैं। दिव्‍येंदू शर्मा इस फिल्‍म में सरप्राइज एलिमेंट हैं, जो अक्षय कुमार के छोटे भाई का किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले वो फिल्‍म 'प्‍यार का पंचनामा' में भी नजर आ चुके हैं।

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में अपनी एक फोटो और एक ट्वीट से खुद के लिए बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। रवीना ने साड़ी पहने एक फोटो शेयर की, जिसके साथ ही उन्होंने सबसे ऐसा सवाल पूछ लिया कि सभी लोगों को गुस्सा आ गया और सभी रवीना को ही सुनाने लगे। दरअसल, रवीना ने फोटो के साथ लिखा, साड़ी दिवस....तो अब क्या मुझे सांप्रदायिका, संधी, भक्त, हिंदुत्व आइकॉन बताया जाएगा? मैं कहती हूं कि मुझे साड़ी पहनना पसंद है और ये सबसे अच्छा पहनावा भी है। रवीना के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, क्या आप फिल्मों मे वापसी करने वाली हैं या साल 2019 में संघी सीट के लिए जुगाड़ बना रही हैं। इस पर रवीना ने ट्वीट कर सफाई दी। रवीना ने लिखा, मुझे पॉलिटिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं हैं। मुझे टीएमसी, कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पार्टियों में बुलाया था, लेकिन मैंने ये सारे ऑफर ठुकरा दिए। जब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया तो रवीना ने फिर ट्वीट कर सफाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, साड़ी एक खूबसूरत भारतीय ड्रेस है। मेरे ट्वीट का उद्देश्य साड़ी को सांप्रदायिक रंग देने का नहीं था। मुझे ये डर था कि अगर मैं कहूंगी कि मुझे कुछ भी भारतीय चीज पसंद है तो मुझे ट्रोल किया जाएगा।, लेकिन अगर मेरे ट्वीट का कोई अलग मैसेज गया है तो मैं मांफी मांगती हूं।

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा न ही सिर्फ बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं बल्कि अब वो एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं। बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली मराठी फिल्म 'वेंटीलेटर' हिट साबित हुई और नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया। अब प्रियंका बाकी फिल्मों में भी पैसा लगाना चाहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रियंका अपनी अगली हिंदी फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ सकती हैं। प्रियंका संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में लेखक अमृता प्रीतम का रोल निभाएंगी। ये फिल्म अमृता प्रीतम और साहिर लुधियानवी की प्रेम कहानी पर आधारित होगी। ये प्रियंका की बतौर प्रोड्यूसर पहली हिंदी फिल्म होगी। फिल्म में साहिर लुधियानवी का किरदार कौन निभाएगा इसपर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। शुरु में चर्चा थी कि शाहरुख खान या इरफान खान इस रोल में दिख सकते हैं। वहीं फवाद खान का नाम भी इस रोल के लिए आया और आखिरी नाम अभिषेक बच्चन का था। फिलहाल शाहरुख के नाम पर चर्चा जोरों पर है संजय लीला भंसाली इस वक्त फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख