ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 का पांचवां मैच मंगलवार 18 अक्टूबर को जीलॉन्ग में नामीबिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीतकर आमने-सामने थीं, लेकिन यहां बाजी नीदरलैंड के हाथ लगी। रोमांचक मैच में नामीबिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लो स्कोरिंग मैच को भी नामीबिया ने रोमांचक बना दिया था, लेकिन आखिरी आखिरी ओवर में नीदरलैंड की टीम ने जीत हासिल करने में कामयाब हुई।

इस मैच की बात करें तो श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली नामीबिया के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई। नामीबिया की इस मैच में बल्लेबाजी में सोच अलग ही नजर आई, क्योंकि जिस तरीके से नामीबिया की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी की थी, उस तरह की बल्लेबाजी नामीबिया के बल्लेबाजों ने नीदरलैंड के खिलाफ नहीं की। नामीबिया के लिए जैन फ्रीलिंक ने 43 रन बनाए थे, जबकि 20 रन की पारी माइकल वैन लिंगेन ने खेली थी। 19 रन डिवान ला कॉक ने बनाए और 16 रन कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने बनाए।

नीदरलैंड के लिए 2 विकेट बैस डिलीड ने बनाए, जबकि एक-एक विकेट टिम प्रिंगल, एकरमैन, वैन मीकेरन और वैन डर मेरवे को मिला।

वहीं, 122 रन का लक्ष्य नीदरलैंड की टीम ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर हासिल किया। टीम की तरफ से 39 रन विक्रमजीत सिंह ने बनाए, जबकि 35 रन की पारी मैक्स ओडाउड ने बनाए और 30 रन बैस डिलीड के बल्ले से निकले। आखिरी के कुछ ओवरों में नामीबिया ने मैच को रोमांचक जरूर बनाया, लेकिन जीत से टीम दूर रह गई। 2 विकेट जेजे स्मिट को मिले।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख