ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा (82) की तूफानी पारी के बाद ब्लेसिंग मुज़राबानी (23/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर मुकाबले में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। जिम्बाब्वे की टीम ने सोमवार को होबार्ट में खेले गए ग्रुप-बी के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड पर 31 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की।

जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया और फिर आयरलैंड को 9 विकेट पर 143 रन पर रोक दिया। जिम्बाब्वे की जीत से वेस्टइंडीज के ग्रुप-बी से सुपर 12 में क्वालीफायर करने की उम्मीदों को धक्का लगा है क्योंकि कैरेबियाई टीम को अपने पहले ही मुकाबले मे स्कॉटलैंड से हार का सामना करना पड़ा है।

जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 174 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए रजा ने 48 गेंदों पर 5 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 82 रन की धुआंधार पारी खेली और अपने करियर का पांचवां अर्धशतक जड़ा।

उनके अलावा वेस्ले मधेवीरे ने 22, मिल्टन शुंबा ने 16 और शॉन विलियम्स ने 12 रन का योगदान दिया।

मुज़राबानी ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर आयरलैंड को बैकफुट पर धकेला

175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत सही नहीं रही। मुज़राबानी ने एक ही ओवर दो विकेट लेकर आयरलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और टारगेट से दूर हो गई। आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरेल और गैरेथ डेलेनी ने 24-24 जबकि कर्टिस कैम्फ़र और बैरी मक्कार्थी ने नाबाद 22 रन बनाए।

जिम्बाब्वे के लिए मुज़राबानी ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा रिचर्ड एनगरावा और टेंडई चतारा को दो-दो सफलता मिली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख