ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: भारतीय टीम एशिया कप 2023 को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया है। वैसे, शाह ने ये भी कहा कि भारतीय टीम एशिया कप का मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए तैयार है। बता दें कि 2023 में एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है। पहले यह बात सामने आई थी कि भारतीय टीम 2023 में एशिया कप को खेलने के लिए पाकिस्तान जा सकती है।

मंगलवार (18 अक्टूबर) को मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक के बाद, बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। बीसीसीआई अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने पर विचार करेगा। बीसीसीआई के सचिव और एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, 'एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की पेशकश की जाएगी और हमने फैसला किया है कि हम यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएंगे।'

भारत और पाकिस्तान की टीम साल 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है।

बता दें कि इसी साल खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम 2 बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेले थे जिसमें एक में भारत औऱ एक मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी।

अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मुकाबला करने वाले हैं। 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान और भारत का मुकाबला होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख