नई दिल्ली: पहले मैच में नामीबिया के हाथों हारकर उलटफेर का शिकार हुई श्रीलंकाई टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में जबरदस्त वापसी की है। एशियन चैंपियन श्रीलंका ने मंगलवार को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रप-ए के अपने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को चारों खाने चित कर दिया। श्रीलंका ने इस मुकाबले काे 79 रन से जीतकर सुपर-12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। यूएई ने भारतीय मूल के कार्तिक मय्यन की शानदार हैट्रिक की बदौलत श्रीलंका को 8 विकेट पर 152 रन पर रोक दिया, लेकिन खुद भी 17.1 ओवर में 73 रन पर ढेर हो गई।
153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटते चले गए। टीम के लिए अफ्जल अयान खान टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 19 रन बनाए। उनके अलावा चिराग सैनी ने 14 रन का याेगदान दिया जबकि जुनैद ने 18 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज तो दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए।
श्रीलंका के लिए दुस्मंता चमीरा और वानिंदु हसरंगा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा तीक्षणा ने दो और प्रमोद मधुशन तथा कप्तान दासुन शनाका को एक-एक सफलता मिली।
कार्तिक मय्यन की हैट्रिक गई बेकार
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने स्पिनर कार्तिक मयप्पन की हैट्रिक की बदौलत श्रीलंका को 8 विकेट पर 152 रन पर रोक दिया। जिलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम में कार्तिक ने तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट चटकाकर अपनी हैट्रिक पूरी की। मयप्पन टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ये पहली हैट्रिक है। हालांकि यूएई की हार के चलते कार्तिक की हैट्रिक बेकार चली गई।
श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा धनमंजय डिसिल्वा ने 33 और कुसल मेंडिस ने 18 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। निसांका को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न को अपना रोल मॉडल मानने वाले भारतीय मूल के इस स्पिनर मय्यन ने अपने चार ओवर में केवल 19 रन खर्च किया और तीन विकेट सफलता हासिल की। ये तीनों विकेट उन्होंने हैट्रिक के रूप में ली। वह एसोसिएट्स नेशंस के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने मेंस वर्ल्ड कप (टी20 इंटरनेशनल और वनडे) में हैट्रिक लेने की उपलब्धि हासिल की।