ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पर्थ: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 29वां मैच आज रविवार को पर्थ स्टेडियम में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। सुपर-12 में ग्रुप-2 के इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी, जिसे पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर 13.5 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 49, फखर जमां ने 20 और शान मसूद ने 12 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। बाबर के T20I करियर में यह पहली बार हुआ है जब वह लगातार तीन मैचों में 10 से कम के स्कोर के नीचे आउट हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पाकिस्तान की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक की यह पहली जीत है।रिजवान ने मुकाबले में अर्धशतक से जरूर चूक गए, लेकिन उन्होंने टी20 में अपने 2500 रन पूरे कर लिए हैं। रिजवान ने 65 पारियों में यह कारनामा किया है।

पाकिस्तान के पास 9 ओवर के अंदर ही इस स्कोर हासिल करके नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया की बराबरी करने का मौका था, लेकिन PAK टीम ऐसा नहीं कर सकी।

इससे पहले, नीदरलैंड्स की टीम की 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी। टीम के लिए कॉलिन ऐकरमैन ही टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 27 रन बनाए। उनके अलावा स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शादाब खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो और शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस राउफ को एक-एक सफलता मिली।

पाकिस्तन की टीम इससे पहले, भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले दो मैच हार चुकी थी जबकि नीदरलैंड्स की टीम भी अपने दोनों मुकाबले गंवा चुकी थी। T20I के इतिहास में पाकिस्तान की नीदरलैंड्स के खिलाफ दाे मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है। पाकिस्तान ने इससे पहले 2009 में लॉर्ड्स में नीदरलैंड्स को 82 रन से हराया था।

पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराकर आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।

पाकिस्तान ने 9 ओवर के बाद दो विकेट पर 68 रन का स्कोर बना लिया है। माेहम्मद रिजवान और शान मसूद की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। टीम को अब जीत के लिए 66 गेंदों पर 24 रन की दरकार है।

पाकिस्तान ने 53 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। फखर जमां 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान को जीत के लिए अब भी 77 गेंदों पर 39 रनों की दरकार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख