नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान चुना है। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी इस दौरे का हिस्सा नहीं रहेंगे। टी20 विश्व कप में भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
बीसीसीआई ने सोमवार को टीम की घोषणा करते हुए बताया कि इस दौरे में होने वाली वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि ऋषभ पंत दोनों सीरीज में उप-कप्तान होंगे।
भारतीय टीम 18 नवंबर को पहले टी20 मैच के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे की शुरुआत करेगी। पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। टीम इंडिया 18, 20 और 22 नवंबर को टी20 मुकाबले खेलेगी, जिसके बाद 25, 27 और 30 नवंबर को वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।
न्यूजीलैंड टी20 के लिए टीम:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड वनडे के लिए टीम:
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड का दौरा खत्म करने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी। इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी।लोकेश राहुल 18 नवंबर से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे, लेकिन दिसंबर में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के साथ उप कप्तान के रूप में बांग्लादेश जाएंगे। टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वह जल्द ही एनसीए में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे।
बांग्लादेश वनडे के लिए टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।
बांग्लादेश टेस्ट के लिए टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।