ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नागपुर: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 77 रन बना लिए हैं। इस बीच केएल राहुल के विकेट के रूप में भारत को एक नुकसान हुआ। इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने राहुल (20 रन) को आउट किया। फिलहाल रोहित शर्मा अपना अर्धशतक लगाकर नाबाद हैं और नाइटवाचमैन के रूप में आए अश्विन अपना खाता नहीं खोल सके हैं, लेकिन नाबाद हैं।

इससे पहले, रवींद्र जडेजा के 5 विकेट और आर अश्विन 3 विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जडेजा-अश्विन की फिरकी के अलावा शमी और सिराज को 1-1 विकेट मिला। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ी पारी मार्नस लाबुशेन (49 रन) ने खेली। जबकि स्मिथ ने 37 रन बनाए। इसके अलावा एलेक्स केरी (36) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (31) ने रन जोड़े।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।

मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने टेस्ट में डेब्यू किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने टेस्ट में डेब्यू किया है।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख