ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

रांची: न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को पहले टी20 में भारत को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 177 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 155 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने पहले मजबूत बल्लेबाजी करने के बाद शानदार गेंदबाजी कर इस मैच में जीत हासिल की। कीवी टीम के लिए सेंटनर, ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर (50 रन) और सूर्यकुमार यादव (47 रन) की पारी के अलावा भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता सका।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176/6 का स्कोर खड़ा किया था। जिसमें डेरिल मिचेल (नाबाद 59) और डेवोन कॉन्वे (52) की पारियों ने बड़ा रोल निभाया। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह एक विकेट लेकर भी काफी महंगे साबित हुए।

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले मैच में युजवेंद्र चहल और पृथ्वी शॉ को भारतीय इलेवन शामिल नहीं किया गया।

दोनों टीम इस प्रकार रही:

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख