ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

केप टाउन: भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज शानदार अंदाज में किया है। बुधवार को टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा ग्रुप मैच जीता। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को केप टाउन में खेले गए मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए थे। स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों में 42 रन और शेमेन कैंपबेल ने 36 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।

119 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक वक्त 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स पवेलियन लौट चुकी थीं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। हरमनप्रीत 42 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ऋचा ने देविका वैद्य के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने विनिंग शॉट (चौका) लगाया। ऋचा 32 गेंदों में पांच चौके की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहीं।

दुबई: भारत को तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनाने के कुछ ही घंटों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने यू-टर्न ले लिया है। आईसीसी ने बुधवार को भारत को टेस्ट में नंबर वन पोजिशन दिया था। वनडे और टी20 में भारत पहले ही नंबर वन पर है। ऐसे में टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर पहुंच गई थी। अब आईसीसी ने फिर से इसमें अपडेट करते हुए टेस्ट में भारत को पहले स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टेस्ट में हार के बावजूद नंबर वन टीम बन गई है।

ऑस्ट्रेलिया पर पहले टेस्ट में जीत के साथ भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम बनी थी। बुधवार सुबह आईसीसी के अपडेट में तब शीर्ष पर काबिज भारत के रेटिंग पॉइंट्स 115 थे, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 111 रेटिंग पॉइंट्स थे। अब फिर से अपडेट होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, भारत के रेटिंग पॉइंट्स 115 हैं। इसने फैंस के बीच भारी कन्फ्यूजन पैदा कर दिया है। विस्डन इंडिया के ट्वीट के मुताबिक, भारत बुधवार दोपहर डेढ़ बजे टेस्ट में नंबर वन बना था।

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम ने बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्‍ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान हासिल करके इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर-1 टीम बन गई है। इससे पहले 'मेन इन ब्‍ल्‍यू' वनडे और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शीर्ष स्‍थान पर काबिज थी। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब राष्‍ट्रीय टीम तीनों प्रारूपों में एकसाथ शीर्ष पर काबिज हो।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच हाल ही में नागपुर टेस्‍ट खत्‍म हुआ, जिसके बाद आईसीसी टेस्‍ट टीम रैंकिंग जारी हुई। इसमें भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को पछाड़कर शीर्ष स्‍थान हासिल किया। भारतीय टीम के टेस्‍ट रैंकिंग में 115 रेटिंग है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के 111 रेटिंग अंक है। टेस्‍ट टीम रैंकिंग में इंग्‍लैंड की टीम 106 रेटिंग के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज है। न्‍यूजीलैंड (100 रेटिंग) और दक्षिण अफ्रीका (85) क्रमश: चौथे और पांचवें स्‍थान पर जमे हुए हैं।

भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशी है कि राष्‍ट्रीय टीम खेल के तीनों प्रारूपों में नंबर-1 बन गई है। भारत पहले से वनडे और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में टॉप पर काबिज है।

मुंबई: पहले सेट में 7 खिलाड़ी का ऑक्शन किया गया है। भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना को आरसीबी ने 3 करोड़ 40 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया, तो वहीं हरमनप्रीत कौर को 1.80 करोड़ में खरीदकर मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया है। लीग के पहले सीजन में कुल 5 टीमें शामिल हैं। जिनके नाम मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स हैं। इस बार के ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों की सूची में से 90 स्लॉट के लिए बोली लगाई जा रही है।

मेग लैनिंग को 1.10 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा, भारत की जेमिमा रोड्रिग्स को 2.20 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा, दीप्ति शर्मा- यूपी वॉरियर्स, 2.60 करोड़ (भारत), रेणुका सिंह- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 1.50 करोड़ (भारत), नैटली स्कीवर- मुंबई इंडियंस, 3.20 करोड़ (इंग्लैंड), ताहिला मैक्ग्राथ- यूपी वॉरियर्स, 1.40 करोड़ (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी- गुजरात जायंट्स, 2 करोड़ (ऑस्ट्रेलिया), एमिला केर- मुंबई इंडियंस, 1 करोड़ (न्यूजीलैंड), शबमन इस्माइल- यूपी वॉरियर्स, 1 करोड़ (साउथ अफ्रीका)।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख