ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लखनऊ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच लखनऊ में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में मिली जीत के बाद भारत ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी कर ली।

न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सैंटनर का यह फैसला गलत साबित हुआ। पूरी टीम मिलकर 100 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

भारतीय गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते नजर आए। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। फिन ऐलन और डेवोन कॉनवे 11-11 रन बनाकर आउट हुए। मार्क चैपमैन ने 14 रन का योगदान दिया। माइकल ब्रेसवेल 14 रन बना सके। भारत की तरफ से अर्शदीप ने 2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक, सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

भारत प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख