ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पोर्ट एलिजाबेथ: इंग्लैंड ने भारत को महिला टी20 विश्व कप में 11 रन से हरा दिया है। ग्रुप-बी में भारतीय टीम जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी। उसने अपने पहले मैच में पाकिस्तान और फिर दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह पहली हार है। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर के पांच विकेट और ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के 52 रन टीम इंडिया के काम नहीं आए।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन ही बना सकी। टीम इंडिया का अगला मुकाबला ग्रुप में अब आयरलैंड से होगा। यह मैच सोमवार 20 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा।

मैच में इंग्लैंड के लिए नताली स्कीवर ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले उसने वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीम को हराया था। ग्रुप में इंग्लैंड की टीम अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 21 फरवरी को खेलेगी।

अंक तालिका की बात करें तो इंग्लैंड तीन मैचों में तीन जीत के साथ शीर्ष पर है। उसके छह अंक हैं। भारत तीन मैच में दो जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। उसके चार अंक हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है। दोनों के दो-दो अंक हैं। आयरलैंड तीन में से तीनों मैच हार चुका है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख