ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

केपटाउन: साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। केपटाउन में खेले गए इस दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 165 रनों का लक्ष्य रखा था। एक अच्छी शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी। मेजबान टीम के लिए अयाबोंगा खाका ने चार जबकि शबनिम इस्माइल ने तीन विकेट चटकाए। इंग्लैंड के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली।

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164/4 का स्कोर खड़ा किया। लौरा वोल्वार्ड्ट (53) और तजमिन ब्रिट्स (68) की अर्धशतकीय पारी के बाद आखिरी के ओवरों में मरिजेन कैप (नाबाद 27) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट चटकाए। इससे पहले, साउथ अफ्रीका की कप्तान सून लूस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

टीमें इस प्रकार रही 

दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट, तजमिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कैप, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): डेनियल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैपसे, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, कैथरीन साइवर-ब्रंट, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख