ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल भी बारिश से बाधित रहा। दूसरे सत्र का खेल लगभग बारिश से धुल गया। ऐसे में पांचवें दिन भी खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा। भारत के पास वेस्टइंडीज के आठ विकेट लेने के लिए करीब 98 ओवर होंगे।

वहीं, वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी दिन 289 रनों की और जरूरत है। भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया को 183 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और कुल 364 रन की बढ़त हासिल की। इस तरह वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य मिला। सोमवार को अगर बारिश नहीं होती है तो भारत 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर सकता है। डोमिनिका में पहला टेस्ट टीम इंडिया पारी और 141 रन से जीता था।

नई दिल्ली: एसीसी इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला गया। पाकिस्तान-ए ने इस रोमांचक मुकाबले में एक तरफा जीत हासिल की। भारत-ए को 128 रन से हराते हुए लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।

भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेले गए मैच में इंडिया-ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान-ए टीम ने भारत-ए टीम को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान के तैयब ताहिर (108 रन) ने शानदार शतकीय पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआत बेहद शानदार की। पहले विकेट लिए साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने 64 रन जोड़े। सुदर्शन 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अभिषेक ने सर्वाधिक 61 रन की पारी खेली। कप्तान यश ढुल ने 39 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। सुफियान मुकीम ने तीन विकेट चटकाए।

पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला धीरे-धीरे ड्रॉ की तरफ अग्रसर है। तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश से बाधित रहा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 229 रन बना लिए हैं। फिलहाल एलिक अथानाजे और जेसन होल्डर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल भारत से 209 रन पीछे है। भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट पारी और 141 रन से जीता था।

तीसरे दिन सिर्फ 67 ओवर का खेल हो सका। 143 रन बने और चार विकेट गिरे। बारिश की वजह से लंच भी समय से आधे घंटे पहले ले लिया गया था। इसकी भरपाई के लिए चौथे दिन यानी रविवार को आधे घंटे पहले खेल शुरू होगा। 

वेस्टइंडीज को पहला झटका शुक्रवार को तेजनारायण चंद्रपॉल के रूप में लगा था। वह 33 रन बना पाए थे। उन्होंने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के साथ 71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।

ढाका: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला टाई पर छूटा। ढाका में शनिवार (22 जुलाई) को खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की महिला टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 225 रन बनाए। जवाब में मेहबान टीम 49.3 ओवर में 225 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह मुकाबला टाई हो गया और सीरीज 1-1 से बराबर रही।।

दोनों टीमों के बीच मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर मैच के दौरान कई गुस्से में आ गईं। उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने स्टंप पर बैट मार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अंपायर से काफी देर तक बहस की। इसके बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने इतना तक कह दिया कि अगली बार से बांग्लादेश दौरे पर खराब अंपायरिंग के लिए तैयार होकर आना पड़ेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख