नई दिल्ली: एसीसी इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला गया। पाकिस्तान-ए ने इस रोमांचक मुकाबले में एक तरफा जीत हासिल की। भारत-ए को 128 रन से हराते हुए लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।
भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेले गए मैच में इंडिया-ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान-ए टीम ने भारत-ए टीम को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान के तैयब ताहिर (108 रन) ने शानदार शतकीय पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआत बेहद शानदार की। पहले विकेट लिए साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने 64 रन जोड़े। सुदर्शन 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अभिषेक ने सर्वाधिक 61 रन की पारी खेली। कप्तान यश ढुल ने 39 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। सुफियान मुकीम ने तीन विकेट चटकाए।
वहीं, अरशद इक़बाल, मेहरान मुमताज और मोहम्मद वसीम जूनियर को दो-दो विकेट मिले।
भारतीय टीम ने साल 2013 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इतिहास रचा था, जबकि पाकिस्तान टीम ने 2019 में ये खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है।
दोनों टीमें की प्लेइंग-11
भारत: बी साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर।
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम।