पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न ही कुछ खास रन बने और न ज्यादा विकेट गिरे। भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी नाबाद हैं। पहली पारी में वेस्टइंडीज अब भी भारत से 352 रन पीछे है। पहले दिन जहां 288 रन बने थे और चार विकेट गिरे थे, वहीं दूसरे दिन 236 रन बने और सात विकेट गिरे। 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे विराट कोहली के शतक ने इस टेस्ट को खास बना दिया है।
वेस्टइंडीज की पहली पारी
वेस्टइंडीज को तेजनारायण चंद्रपॉल और कप्तान ब्रेथवेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 34 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इसके बाद चंद्रपॉल बड़े शॉट के चक्कर में कैच आउट हो गए। वह 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने अश्विन के हाथों कैच कराया। इसके बाद ब्रेथवेट और मैकेंजी ने अब तक 40 गेंदों में 15 रन की साझेदारी कर ली है।
भारत की पहली पारी
शुक्रवार को भारत ने चार विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया। विराट कोहली ने शतक जड़कर खास अंदाज में अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच का जश्न मनाया। उनके टेस्ट करियर का यह 29वां शतक रहा। वहीं, ओवरऑल अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक रहा। विदेशी मैदान पर विराट ने 55 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया। पिछली बार भारत से बाहर उन्होंने दिसंबर 2018 में पर्थ में शतक लगाया था।
विराट की सेंचुरी के बाद जडेजा ने भी टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने बल्ले से तलवारबाजी स्टाइल में जश्न मनाया। कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने 206 गेंदों में 11 चौके की मदद से 121 रन की पारी खेली। वहीं, जडेजा भी अर्धशतक को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। वह 152 गेंदों में पांच चौके की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। कोहली और जडेजा की बीच पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई।
विराट ने की जैक कैलिस की बराबरी
वेस्टइंडीज के खिलाफ यह विराट का 12वां अंतरराष्ट्रीय शतक है और उन्होंने इस उपलब्धि के साथ दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस की बराबरी कर ली है। विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक शतकों का कीर्तिमान भारत के ही महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है। टेस्ट में सर्वाधिक शतक सचिन तेंदुलकर (51 शतक) के नाम हैं। भारतीय बल्लेबाजों में सचिन के अलावा राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सुनील गावस्कर (34 शतक) ने ही विराट कोहली से ज्यादा शतक जमाए हैं।
विराट ने ब्रायन लारा को इस मामले में पीछे छोड़ा
टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक के मामले में कोहली ने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। इस पोजिशन पर बैटिंग करते हुए विराट के नाम टेस्ट में 25 शतक हैं, जबकि लारा के नाम 24 शतक थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है। उन्होंने 44 शतक जड़े थे। वहीं, जैक कैलिस 35 शतक के साथ दूसरे और महेला जयवर्धने 30 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक
यह त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में विराट का चौथा अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। वह पोर्ट ऑफ स्पेन के अलावा विशाखापटनम, ढाका और नागपुर में भी चार-चार अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं। किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक उन्होंने एडिलेड ओवल में लगाए हैं। वहां उन्होंने पांच शतक जड़े हैं।
अश्विन ने जड़ा अर्धशतक
ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके और 25 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। जयदेव उनादकट सात रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अश्विन ने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया। मोहम्मद सिराज खाता खोले बिना आउट हुए। वहीं, आखिरी विकेट अश्विन के रूप में गिरा। वह 78 गेंदों में आठ चौके की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले गुरुवार को यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी।
दोनों ने 139 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। यशस्वी 57 रन और रोहित 80 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 10 रन और अजिंक्य रहाणे आठ रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज की ओर से रोच और वारिकन के अलावा जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए। वहीं, शैनन गैब्रियल को एक विकेट मिला।