ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए क्रिकेट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत की पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीमें सीधे टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी। अगर भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंचती है, तो महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर खेल सकेंगी। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में हरमनप्रीत को बेंच पर बैठना होगा। बांग्लादेश में अंपायर के साथ बदतमीजी के कारण आईसीसी ने उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया है। वहीं, भारतीय पुरुष टीम को लगातार तीन दिन क्रिकेट खेलना पड़ सकता है।

एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टीमों की प्रतियोगिता 19 सितंबर को शुरू होगी और 26 सितंबर को स्वर्ण और कांस्य पदक मैचों के साथ समाप्त होगी। पुरुष क्रिकेट टीम की प्रतियोगिता 28 सितंबर को शुरू होगी और फाइनल पुरुषों के आईसीसी वनडे विश्व कप के शुरू होने के दो दिन बाद यानी सात अक्तूबर को खेला जाएगा। एशिया की शीर्ष तीन टीमों में शामिल होने की वजह से भारत को ग्रुप स्टेज की बजाय क्वार्टर-फाइनल से शुरुआत करनी है।

बारबाडोस: भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया है। रोहित शर्मा ने चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 114 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 43 रन कप्तान शाई होप ने बनाए थे। वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन और कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए थे। इसके जवाब में भारत ने ईशान किशन के 52 रन के दम पर पांच विकेट पर 118 रन बनाए और मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए गुदाकेश मोती ने दो, जायडेन सेल्स और यानिक ने एक-एक विकेट लिया।

भारतीय टीम ने इस मैच में गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को छोटे स्कोर पर रोका। हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया ने बल्लेबाजी क्रम में काफी प्रयोग किए। रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आने के मूड में नहीं थे। ईशान और गिल ने पारी की शुरुआत की।

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को खेल मंत्रालय से छूट मिल गई है और वह 23 सितंबर से चीन के हांगझू में होने वाले आगामी एशियाई खेलों में भाग ले सकेगी। वर्तमान में एशिया में टीम इंडिया रैंकिंग में 18वें स्थान पर है। बता दें कि खेल मंत्रालय का नियम कहता है कि एशियाई गेम्स में टॉप 8 में रहने वाली टीम को ही टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमती होती है। अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया और लिखा कि' पुरुष और महिला दोनों राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें इस बड़े टूर्नामेंट में खेल सकेगी।"

अनुराग ठाकुर ने इस बारे में ट्वीट किया और फुटबॉल के फैन्स को खुशखबरी दी, उन्होंने लिखा, "भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर..हमारी राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें, पुरुष और महिला दोनों, आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए तैयार हैं..भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय ने उन दोनों टीमों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए नियमों में ढील देने का निर्णय लिया है, जो मौजूदा मानदंड के अनुसार एशियाई खेलों में भाग लेने के योग्य नहीं थीं।

पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में बारिश विलेन बनी। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में हुए टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल गया। एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। ऐसे में भारत को लगभग जीते हुए टेस्ट को ड्रॉ पर समाप्त करना पड़ा। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की। भारत ने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 141 रन से अपने नाम किया था। अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस में 27 जुलाई को खेला जाएगा।

भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा था। रविवार का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए थे। पांचवें और आखिरी दिन उसे 289 रन की जररूत थी। वहीं, भारत को जीत के लिए आठ विकेट चाहिए थे। हालांकि, कोई खेल नहीं हो सका। ऐसे में भारत को 1-0 से ही संतुष्ट होना पड़ा। वेस्टइंडीज भी क्लीन स्वीप से बच गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख