ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

डोमिनिका: कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शतक की बदौलत भारत ने डोमिनिका टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उसने मैच के दूसरे दिन गुरुवार (13 जुलाई) को खेल समाप्त होने के समय पहली पारी में दो विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास 162 रन की बढ़त हो गई है। यशस्वी जायसवाल 143 और पूर्व कप्तान विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद हैं। अब तीसरे दिन यशस्वी अपनी इस पारी को दोहरे शतक में बदलने के लिए उतरेंगे। वहीं, कोहली एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

भारत ने वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा

मैच के दूसरे दिन गुरुवार (13 जुलाई) को टीम इंडिया पहली पारी में अपने पहले दिन के स्कोर बिना किसी नुकसान के 80 रन से आगे खेलने उतरी। यशस्वी ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिए। वहीं, रोहित शर्मा ने पिछली कुछ पारियों की निराशा को पीछे छोड़ा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में लगाए गए शतक के बाद एक बड़ी पारी खेली।

डोमिनिका: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत डोमिनिका में बुधवार (12 जुलाई) को हुई। टीम इंडिया ने इस सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 संस्करण में अपनी शुरुआत भी की। पहले टेस्ट के पहला दिन भारत के नाम रहा। उसने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद खेल समाप्त होने के समय बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए। कप्तान रोहित शर्मा के साथ डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल नाबाद हैं। वहीं, गेंदबाजी में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने कमाल दिखाते हुए पांच विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार उन्होंने किसी पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं।

रोहित और यशस्वी ने पहली पारी में भारत को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने कुछ दर्शनीय शॉट लगाए और कोई गलती नहीं की। यशस्वी 73 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं। वहीं, रोहित ने 65 गेंद पर 30 रन बना लिए हैं। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

दुबई: भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी एशिया कप 2023 में होने वाला मुकाबला श्रीलंका में ही खेला जाएगा। इसकी पुष्टि डरबन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख जका अशरफ के बीच हुई मुलाकात के बाद कर दी गई। हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले इस बार के एशिया के आयोजन का अधिकार पाकिस्तान के पास है, लेकिन वह अपने घर पर सिर्फ 4 मैचों का आयोजन करेगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे।

डरबन में आईसीसी बोर्ड बैठक से पहले जय शाह और जका अशरफ के बीच एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल करने के लिए एक अनौपचारिक मुलाकात हुई। इसको लेकर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने मीडिया को दिए अपने बयान में बताया कि हमारे सचिव ने पीसीबी चीफ जका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के शेड्यूल को लेकर चर्चा की जो अब आगे बढ़ चुका है। अरुण धूमल ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि भारतीय टीम आगामी एशिया कप में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगी।

नई दिल्ली: महिला क्रिकेट में भारत ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 8 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत की गेंदबाजों ने लो स्कोरिंग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी। टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट और मिन्नू मणी ने 2 विकेट झटके। शेफाली वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। टीम इंडिया ने 96 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

बांग्लादेश के लिए शमीमा सुल्ताना और रानी ओपनिंग करने आईं। इस दौरान सुल्ताना 5 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 4 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया। रानी ने 6 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए। उन्होंने भी एक चौका जड़ा। मुर्शिदा खातून ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बाए। रितु मोनी ने 6 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए। शोरना अख्तर ने 17 गेंदों में 7 रन बनाए। कप्तान निगर सुल्ताना ने 38 रनों की अहम पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए। उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख