ताज़ा खबरें

नई दिल्लीः एशिया कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। स्टार ओपनर केएल राहुल भी फरवरी के बाद पहली बार टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। आगामी टी20 टूर्नामेंट के लिए उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है। कोविड-19 के चपेट में आने के कारण राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में भाग नहीं ले पाये थे। स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से उबरने के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है।

बीसीसीआई ने ट्वीट करके ये भी बताया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इस टूर्नामेंट के लिए तीन खिलाड़ियों को बैक-अप के रूप में रखा गया है। ये खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल हैं।

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व तोड़ने का भारत का सपना अधूरा ही रहा और एकतरफा फाइनल में विश्व चैम्पियन टीम के हाथों 0-7 से शर्मनाक हार के बाद उसे रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 की कड़वीं यादें हॉकी प्रेमियों के जेहन में फिर ताजा हो गई जब फाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 8-0 से हराया था। लीग चरण में अपराजेय और पूल में शीर्ष रहने वाली भारतीय टीम बिल्कुल फॉर्म में नहीं दिखी। फॉरवर्ड पंक्ति में तालमेल नहीं था और डिफेंस को ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। कप्तान मनप्रीत सिंह के कंधे में लगी चोट ने भारत का प्रदर्शन बुरी तरह प्रभावित किया।

ऑस्ट्रेलिया के लिये ब्लैक गोवर्स, नाथन एफराम्स, जैकब एंडरसन, टॉम विकहैम और फिन ओजिलवी ने गोल दागे। राष्ट्रमंडल खेलों में 1998 में हॉकी को शामिल किये जाने के बाद से सभी सात स्वर्ण ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। भारत ने 2010 में दिल्ली और 2014 में ग्लास्गो में रजत पदक ही जीता था।

बर्मिंघम: एकल मुकाबलों में लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु के बाद अब भारतीय पुरुष जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने भी कमाल कर दिया है। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के लेन बेन / वेंडी सीन को हराकर भारत ने अपने खाते में 21वां गोल्ड मेडल डाल दिया है। इसके बाद टेबल टेनिस में भारत ने एक और गोल्ड जीत लिया है।

भारत के स्टार टेटे खिलाड़ी शरत कमल ने फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत के पास कुल 22 मेडल हो गए हैं। इससे पहले इससे पहले भारत की शटलर पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की शटलर मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। पहली बार महिला सिंगल्स में सिंधु ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया। बता दें कि शुरू से ही सिंधु ने आक्रमक खेल दिखाया जिसका जबाव विरोधी शटलर के पास नहीं था। पहले गेम में सिंधु ने मिशेल ली को 21-15 से हराकर मैच में बढ़त बना ली थी। दूसरे गेम को सिंधु ने 21-13 से जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।

बर्मिंघम: भारत ने बैडमिंटन में जीता 20वां गोल्ड मेडल, लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला जीत लिया। पहला गेम हारने के बाद लक्ष्य से शानदार वापसी की, दूसरे गेम से लक्ष्य सेन एक अलग ही लय में नजर आए। लक्ष्य सेन ने मेलेशियाई खिलाड़ी नग त्जे योंग को फाइनल मुकाबले में 2-1 से हराया। भारत के लिए कुल 57वां मेडल था।

इससे पहले भारत की शटलर पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की शटलर मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। पहली बार महिला सिंगल्स में सिंधु ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया। बता दें कि शुरू से ही सिंधु ने आक्रमक खेल दिखाया जिसका जबाव विरोधी शटलर के पास नहीं था। पहले गेम में सिंधु ने मिशेल ली को 21-15 से हराकर मैच में बढ़त बना ली थी। दूसरे गेम को सिंधु ने 21-13 से जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।

आज राष्ट्रमंडल खेलों 2022 का अंतिम दिन है और भारत के पास तीन और स्वर्ण पदक जीतने का मौका है। सिंधु ने महिला एकल फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को हराया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख