लॉडरहिल (फ्लोरिडा): भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला आज यानी के सात अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित फोर्ट लॉडरहिल में खेला गया। भारत ने इस मैच को 88 रन से जीत कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 188 रनों का स्कोर बनाया और फिर वेस्टइंडीज को 15.4 ओवर में 100 रन पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज के लिए शिमरॉन हेटमायर टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा शमार ब्रूक्स ने 13 रन बनाए। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 2.4 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट झटके।
वहीं, भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा दीपक हुडडा 38, संजू सैमसन ने 15, दिनेश कार्तिक ने 12, ईशान किशन 11, और कप्तान हार्दिक पांडया ने 28 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से ओडीन स्मिथ ने तीन और जेसन होल्डर, डॉमिनिक ड्रेक्स तथा हेडन वॉल्श ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।