ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्लीः टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने में हुए डायमंड लीग में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। वह पहले भारतीय हैं जिन्होंने डायमंड लीग जीती है। नीरज ने इसके साथ ही सात और आठ सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के लिए भी क्वालीफाई किया।

पहले ही थ्रो में बनाई बढ़त

24 वर्षीय नीरज ने पहले ही प्रयास में बढ़त हासिल कर ली और उन्होंने दूसरे प्रयास में 85.18 मीटर का थ्रो फेंका। उन्होंने तीसरे प्रयास में हिस्सा नहीं लिया और चौथा प्रयास फाउल हुआ। नीरज ने फिर पांचवां प्रयास छोड़ा, जबकि छठे और अंतिम प्रयास में उन्होंने 80.04 मीटर का थ्रो किया। शीर्ष तीन में रहने वालों को ही छठा प्रयास मिलता है। नीरज छह में से तीन प्रयास में ही स्कोर कर पाए, लेकिन अपने पहले प्रयास के दम पर शुरुआत से लेकर आखिर तक बढ़त बनाए रहे।

टोक्योः जापान की राजधानी टोक्यो में भारत के सात्विक साईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी ने कमाल किया है। भारतीय जोड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में अपना पदक पक्का कर लिया है। ये पहली भारतीय जोड़ी है, जिसने पुरुष युगल में पदक पक्का किया है। विश्व में सातवीं रैंकिंग वाले सात्विक-चिराग ने विश्व की नंबर दो जोड़ी टकुरो होकी और युगो कोबायशी को क्वार्टर फाइनल में हराकर बड़ा उलटफेर किया है। भारतीय जोड़ी ने इस मुकाबले में जापानी जोड़ी को 24-22 15-21 21-14 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और अपना पदक पक्का कर लिया।

इसी महीने की शुरुआत में देश के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली जोड़ी ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया। एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने जापानी जोड़ी को उनके घरेलू मैदान पर हरा दिया। इस टूर्नामेंट में इन दोनों से पहले कोई भी जोड़ी पुरुष युगल में पदक नहीं जीत पाई थी। हालांकि, महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 2011 में जरूर देश को पदक दिलाया था। अब इस भारत को इस प्रतियोगिता में दूसरा पदक मिला है।

हरारे: जिम्बाब्वे की टीम के अनुभवी बल्लेबाज सिकंदर रजा ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में दमदार शतक ठोका और वे टीम के लिए जीत के सिकंदर भी बनने वाले थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। भारतीय टीम ने सीरीज का आखिरी मैच रोमांचक अंदाज में जीता। इंटरनेशनल क्रिकेट में सिकंदर रजा का 6 मैचों में ये तीसरा शतक है, लेकिन उनको इस बात का मलाल रहेगा कि वे टीम को जीत की रेखा पार नहीं करा पाए।

सिकंदर रजा ने 87 गेंदों में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना छठा शतक पूरा किया और वे 49वें ओवर में 95 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 115 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइकरेट 121.05 का था। अगर उनको अपनी टीम के बाकी खिलाड़ियों से साथ मिल जाता तो निश्चित रूप से इस तीन मैचों की सीरीज का परिणाम 2-1 होता, लेकिन अब इसे भारत ने 3-0 से अपने नाम किया। भारत ने सीरीज का आखिरी मुकाबला 13 रन से जीता और सीरीज में मेजबान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ किया।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के चुनाव कार्यक्रम में बदलाव किया। 28 अगस्त की मतदान की तिथि को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद फीफा एआईएफएफ से लगाया बैन हटा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मतदाता सूची में महासंघ के राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के सदस्य संघों के 36 प्रतिनिधि शामिल होने चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही कहा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के चुनाव के लिए सीओए के द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा और तपस भट्टाचार्य को कोर्ट द्वारा नियुक्त माना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि एआईएफएफ के रोजमर्रा कामकाज को निकाय के कार्यवाहक महासचिव संभालेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि एआईएफएफ के कामकाज के संचालन के लिए नियुक्त सीओए को बर्खास्त माना जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख