ताज़ा खबरें

बर्मिंघमः कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इतिहास रचने पर नजर गड़ाए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्वर्ण पदक जीतने से चूक गयी और उसे फाइनल में 9 रन हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी, जब एलिसा हेली (7) को रेनुका सिंह ने तीसरे ओवर में ही एलबीडब्ल्यू कर दिया, लेकिन दूसरे विकेट के लिए बेथ मूनी (61) और कप्तान मेग लैनिंग (36) ने 83 रन की बहुत ही अहम साझेदारी की। इसने ऑस्ट्रेलिया के लिए मजबूत नीव रखने का काम किया। इनके बाद उसके विकेट गिरते रहे, लेकिन रन गति कहीं से कम नहीं हुयी। एशलेघ गॉर्डनर (25) ने भी निचले क्रम में उपयोगी पारी खेली, तो राचेल हेंस (नाबाद 18) ने भी सहयोग दिया। इससे ऑस्ट्रेलिया कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 161 रन तक पहुंचने में सफल रही।

भारत के लिए स्नेह राणा और रेनुका सिंह ने दो-दो विकेट लिए, तो दीप्ति और राधा के हिस्से एक-एक विकेट आया। वहीं, भारतीय फील्डिंग टॉप क्लास रही। दीप्ति का कैच अपने आप में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कैच कहा जा सकता है, तो दो खिलाड़ियों को रन आउट किया।

आस्ट्रेलिया से मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ओवर में स्मृति मंधाना का रूप में बड़ा झटका लगा। 6 रन बनाकर वह डार्सी ब्राउन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गई। एक ओवर पहले ही शेफाली वर्मा को जीवनदान मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाई और 11 रन पर हवाई शॉट लगाकर आउट हो गई। भारतीय पारी को कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर जेमिमा रोड्रिगेज ने संभाला। 10 ओवर में दोनों ने मिलकर स्कोर को 73 रन तक पहुंचाया। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर शानदार अर्धशतक लगाया है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में खेलीं दोनों टीमों देशों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रहीं।

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, मेघना सिंह, रेणुका सिंह।

ऑस्ट्रेलिया महिला प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख