ताज़ा खबरें

नई दिल्लीः राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे के आगामी दौरे के लिए भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच होंगे क्योंकि इस सीरीज और 27 अगस्त से यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप के बीच बहुत ही कम समय है। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को दी।

जय शाह ने मीडिया से कहा, ''हां, जिम्बाब्वे दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए लक्ष्मण टीम की जिम्मेदारी (कोच) उठायेंगे। ऐसा नहीं है कि राहुल द्रविड़ को विश्राम दिया जा रहा है। जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज 22 अगस्त को संपन्न होगी और द्रविड़ के साथ भारतीय टीम 23 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी। इन दोनों टूर्नामेंटों के बीच काफी कम समय है, ऐसे में लक्ष्मण जिम्बाब्वे में भारतीय टीम की जिम्मेदारी उठायेंगे।'' उन्होंने कहा, ''एशिया कप टी20 टूर्नामेंट टीम से सिर्फ लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा ही जिम्बाब्वे दौरे पर एकदिवसीय टीम में है। ऐसे में यह तर्कसंगत है कि मुख्य कोच टी20 टीम के साथ होगा।''

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मार्च 2023 में पहले महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर योजना बनाई है। बोर्ड ने इसे लेकर अपने महिला घरेलू कैलेंडर में बदलाव किया है। आमतौर पर नवंबर से अप्रैल तक चलने वाले महिलाओं के कैलेंडर को छोटा कर दिया है। 2022-23 के लिए सीनियर महिला सीजन अब 11 अक्टूबर को टी20 प्रतियोगिता के साथ शुरू होगा और अगले साल फरवरी में इंटर-जोनल वनडे प्रतियोगिता के साथ समाप्त होगा।

2018 से बीसीसीआई आईपीएल के दौरान बीच में महिला टी20 चैलेंज का आयोजन कर रहा है। पहले सीजन में दो टीमों के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया था। अब यह टूर्नामेंट तीन टीमों की प्रतियोगिता बन गई है। इसमें कई विदेशी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, लेकिन पुरुषों की तर्ज पर एक बड़ी प्रतियोगिता की चर्चा लंबे समय से हो रही है।

इस साल फरवरी में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि महिला आईपीएल 2023 में आयोजित किया जाएगा।

नई दिल्लीः लीजेंड्स क्रिकेट लीग (एलसीएल) का दूसरा संस्करण इस साल भारत में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 16 सितंबर से एक स्पेशल मैच से होगी। इसके बाद 17 सितंबर से लेकर आठ अक्तूबर तक यह टूर्नामेंट भारत के ही छह शहरों में खेला जाएगा। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयोजकों ने शुक्रवार को कहा कि इस सीजन का पहला मैच स्पेशल होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। आयोजकों ने कहा है कि लीग के आगामी संस्करण को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। 16 सितंबर को होने वाला स्पेशल मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच खेला जाएगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है- एलसीएल के इस सीजन में 10 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। लीग की शुरुआत 17 सितंबर से होगी, जिसमें चार टीमें फ्रेंचाइजी फॉर्मेट में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी। इस सीजन में कुल मिलाकर 15 मैच खेले जाएंगे।

हरारे: भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का एलान कर दिया गया है। इस सीरीज में टीम के कई सीनियर खिलाड़ी खेलते नहीं दिखेंगे। इनमें तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदाई चतारा, वेलिंग्टन मसाकाद्जा और नियमित कप्तान क्रेग इरविन शामिल हैं। सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त को होगी, जबकि 22 अगस्त को आखिरी मैच खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रेजिस चकाबवा को कप्तानी सौंपी गई है। चकाबवा ने ही हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी की थी। नियमित कप्तान इरविन लेफ्ट हैमस्ट्रिंग टीयर से उबर रहे हैं। वहीं, मुजरबानी जांघ में चोट, चतारा और मसाकाद्जा कंधे में चोट से जूझ रहे हैं।

इससे पहले गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया था। 30 जुलाई को जब दौरे के लिए टीम चुनी गई थी, तब शिखर धवन को कमान सौंपी गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख