ताज़ा खबरें

बर्मिंघम: एकल मुकाबलों में लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु के बाद अब भारतीय पुरुष जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने भी कमाल कर दिया है। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के लेन बेन / वेंडी सीन को हराकर भारत ने अपने खाते में 21वां गोल्ड मेडल डाल दिया है। इसके बाद टेबल टेनिस में भारत ने एक और गोल्ड जीत लिया है।

भारत के स्टार टेटे खिलाड़ी शरत कमल ने फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत के पास कुल 22 मेडल हो गए हैं। इससे पहले इससे पहले भारत की शटलर पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की शटलर मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। पहली बार महिला सिंगल्स में सिंधु ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया। बता दें कि शुरू से ही सिंधु ने आक्रमक खेल दिखाया जिसका जबाव विरोधी शटलर के पास नहीं था। पहले गेम में सिंधु ने मिशेल ली को 21-15 से हराकर मैच में बढ़त बना ली थी। दूसरे गेम को सिंधु ने 21-13 से जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।

बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला जीत लिया। पहला गेम हारने के बाद लक्ष्य से शानदार वापसी की, दूसरे गेम से लक्ष्य सेन एक अलग ही लय में नजर आए। लक्ष्य सेन ने मेलेशियाई खिलाड़ी नग त्जे योंग को फाइनल मुकाबले में 2-1 से हराया।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख