ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: रुपया मंगलवार को पहली बार 80 रुपये प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार कर गया है। रुपये में पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। मुद्रा मंगलवार को अपने पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 79.9775 से गिरकर मंगलवार को शुरूआती बाजार में 80.0175 रुपये प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। बाजार के जानकारों के अनुसार रुपया मंगलवार को 79.85 से 80.15 के रेंज के बीच कारोबार कर सकता है।

आपको बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक दिन पहले सोमवार को ही कहा था कि भारतीय रुपये की कीमतों में दिसंबर 2014 के बाद से अब तक अमेरिकी डॉलर की तुलना में 25 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है। वित्तमंत्री ने यह भी कहा था कि हाल के दिनों में रुपये की गिरावट का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें और रूस व यूक्रेन के बीच बीते फरवरी महीने से चल रही लड़ाई है।

मुंबई: भारतीय रुपया टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. एक डॉलर की कीमत 80 रुपये के करीब पहुंच गई है। आंशिक रूप से गुरुवार को रुपया 79.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूत रुख के साथ 79.72 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 79.71 के उच्चतम स्तर तक गया और 79.92 रुपये के निचले स्तर तक आया। अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 79.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के सामने डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.37 प्रतिशत बढ़कर 108.36 हो गया। घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 98 अंक लुढ़ककर 53,416.15 अंक पर बंद हुआ।

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण को गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग और एक्सचेंज के कर्मचारियों की जासूसी से जुड़े धनशोधन मामले में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली की एक अदालत की मंजूरी मिलने के बाद ईडी ने रामकृष्ण को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। विशेष न्यायाधीश सुनैना शर्मा ने ईडी को चार दिनों तक रामकृष्णन से हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति दे दी।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ईडी के पास धनशोधन के आरोपों की जांच आगे बढ़ाने और गहरी साजिश का पता लगाने को लेकर आरोपियों से हिरासत में पूछताछ करने के लिए पर्याप्त आधार हैं। इसी आधार पर आरोपियों को 18 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है।'' एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक को न्यायाधीश के एक पुराने आदेश पर तिहाड़ जेल से अदालत में पेशी पर लाया गया था। न्यायाधीश ने ईडी की एक याचिका पर रामकृष्ण के खिलाफ ‘पेशी वॉरंट' जारी किया था।

नई दिल्‍ली: चीन की मोबाइल कंपनी ओप्‍पो मोबाइल्‍स पर कस्‍टम ड्यूटी चोरी का आरोप लगा है। डायरेक्‍टोरेट ऑफ रेवेन्‍यू इंटेलीजेंस (डीआरआई)ने 4,389 करोड़ रुपये की टैक्‍स चोरी के मामले का पता लगाया है। ओप्‍पो मोबाइल्‍स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दरअसल, गुआंगडोंग ओप्पो मोबाइल टेलीकम्युनिकेशंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, चीन की सहायक कंपनी है।

कंपनी से संबंधित जांच के दौरान डीआरआई ने 4,389 करोड़ रुपये की कस्‍टम ड्यूटी चोरी का पता लगाया है। बता दें ओप्‍पो इंडिया पूरे भारत में मैन्‍युफेक्‍चरिंग, असेंबलिंग, होलसेल ट्रेडिंग, मोबाइल हैंडसेट और एसेसरीज के वितरण के कारोबार में लगी हुई है। ओप्‍पो इंडिया भारत में ओप्‍पो, वन प्‍लस, रियलमी जैसे विभिन्‍न ब्रांड के मोबाइल फोन्‍स से जुड़ी है। जांच के बाद ओप्‍पो इंडिया को 4,389 करोड़ रुपये की कस्‍टम ड्यूटी का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में ओप्‍पो इंडिया, इसके कर्मचारियों और ओप्‍पो चीन पर पेनल्‍टी लगाने का भी प्रस्‍ताव है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख